ऊर्जा निगम ने प्रभावित गांव के प्राथमिक विद्यालय महुली में किया वितरण
प्रयागराज (राहुल सिंह). एनटीपीसी कोहड़ार घाट, मेजा (मेजा ऊर्जा निगम) ने आज ग्राम पंचायत महुली के प्राथमिक विद्यालय और उच्च प्राथमिक विद्यालय में कापी-किताब के साथ छाता का भी वितरण किया। कोरांव विधायक राजमणि कोल ने अपने हाथोंसे बच्चों को सामग्री प्रदान की।
पावर प्लांट के अधिकारियों के साथ विद्यलय पहुंचे कोरांव विधायक राजमणि कोल ने दोनों विद्यालयों में बच्चों को शिक्षण सामग्री के साथ-साथ छाता वितरित किया। बारा विधायक ने कहा, बच्चों के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है। इसलिए सभी बच्चे पूरी ईमानदारी के साथ मन लगाकर पढ़ाई करें।
एनटीपीसी की तरफ से कहा गया कि प्लांट प्रबंधन अपने आसपास के गांवों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इस दिशा में सदैव प्रयास किया जा रहा है।
प्रभावित क्षेत्रों में पेयजल, शिक्षा, इत्यादि पर काफी कार्य किया गया है। यह प्रयास आगे भी जारी रहेगा। कापी-किताब और रंगबिरंगा छाता मिलने पर परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने खुशी जाहिर की है।
इस मौके पर एनटीपीसी के सीनियर मैनेजर, एचआर हेड सुधीर मोदा, विवेक चंद्रा, ग्राम प्रधान विमल तिवारी, चांद के पूर्व प्रधान नारायण पांडेय, शशि तिवारी, पीआरओ रामाश्रय शुक्ल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
One Comment