शिवराजपुर चौराहे से बाइक चोर गिरफ्तार, मोटरसाइकिल बरामद
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). शंकरगढ़ पुलिस ने शुक्रवार को एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से चोरी की बाइक बरामद हुई है। यह जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि थाने के सब इंस्पेक्टर अमरेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ गश्त पर थे, इसी दौरान मुखबिर के जरिए मिली सूचना के आधार पर शिवराजपुर चौराहे से एक बाइक चोर को धर दबोचा। उसके पास चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
यह भी पढ़ेंः बच्चा चोरी की अफवाहों पर ध्यान न दें, तत्काल पुलिस को बुलाएः प्रयागराज पुलिस
थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्त में आया बाइक चोर कल्याण यादव पुत्र राजेंद्र प्रसाद यादव क्षेत्र के ग्राम बेरुई का रहने वाला है। उसके खिलाफ शंकरगढ़ थाने में पशु क्रूरता अधिनियम, पाक्सो एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं वाले चार मामले पहले से पंजीकृत हैं। आज की बाइक बरामदगी के बाद धारा 411 के तहत केस पंजीकृत कर आरोपी का चालान भेज दिया गया है।