अवधताज़ा खबरराज्य

पिता की देखभाल करने और खाना देने पर बेरहम अधेड़ ने की पत्नी की हत्या

प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). बुजुर्ग ससुर की देखभाल करने और खाना देने पर बाघराय में महिला की हत्या की गई थी। धारदार हथियार से हत्या करने वाला कोई और नहीं, मृतका का पति ही था। मुकामी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। हत्या का यह सनसनीखेज मामला बाघराय थाना क्षेत्र के छमऊ शुक्ल का पुरवा (हरिहरपुर) का है।

प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि बीते शनिवार को हुई ललिता देवी (50) की हत्या के प्रकरण में साक्ष्य मिलने पर उसके पति रामकुमार पटेल पुत्र मयाराम पटेल को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में रामकुमार ने बताया कि वह दो भाई है। दोनों भाई अलग रहते हैं।

रामकुमार के पिता 70 वर्षीय मयाराम पटेल सरकारी नौकरी से सेवानिवृत्त हैं। उनसे भी रामकुमार पटेल कोई राब्ता नहीं रखता था। पुलिस गिरफ्त में आए रामकुमार का कहना है कि पिता उससे ईर्ष्या करते हैं। बावजूद इसके उसकी पत्नी ललिता देवी पिता यानी अपने ससुर की देखभाल करती थी और उन्हे खाना इत्यादि देती रहती थी।

रामकुमार ने कहा कि इस बात को लेकर उसने कई बार अपनी पत्नी ललिता को हिदायत दी थी, लेकिन पत्नी चोरी-छिपे अपने ससुर की सेवा में लगी रहती थी। इसी बात को लेकर बीते शुक्रवार को रामकुमार और ललिता के बीच में काफी तकरार हुई। शुक्रवार की रात रामकुमार ने धारदार हथियार से पत्नी ललिता की हत्या कर दी। अगले दिन शनिवार को ललिता की हत्या की खबर पर जब पुलिस पहुंची तो उसने पुलिस को गुमराह किया।

आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने खून आलूदा कपड़े और धारदार हथियार को घर से ही बरामद किया। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार के साथ एसआई भृगुनाथ मिश्र, दिनेश कुमार सिंह, महेश सिंह, बाबी चौधरीआदि शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button