ताज़ा खबर

ताइवान को मिलेंगे खतरनाक अमेरिकी हथियार, पेंटागन ने दी मंजूरी

नई दिल्ली (the live ink desk). अमेरिका ने ताइवान (Taiwan) को 1.1 अरब अमेरिकी डालर (US Dollar) के हथियार बेचने को मंजूरी दे दी है। इन हथियारों में 60 एंटीशिप मिसाइलें (60 antiship missiles) और 100 हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलें शामिल हैं। पिछले महीने अमेरिकी कांग्रेस (US Congress) की स्पीकर नैंसी पेलोसी ने ताइवान की यात्रा की थी। ताइवान के करीबी क्षेत्र में चीन के सैन्य अभ्यास को देखते हुए अमेरिकी रक्षा मुख्यालय पेंटागन ने इस पैकेज को मंजूरी दी है।

इसमें अमेरिका, ताइवान को साइड वाइंडर मिसाइलें (side winder missiles) भी देगा, जिसकी कीमत 8 करोड़ अमेरिकी डालर है। यह मिसाइल हवा से हवा में और हवा से सतह पर हमला करने में सक्षम है। इसके अतिरिक्त हारपून एंटीशिप मिसाइल ताइवान को दी जाएगी, जिसकी कीमत 35.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर बताई जा रही है।

यह भी पढ़ेंः सत्ता के मद में चूर भाजपाई अराजकता पर उतरेः अखिलेश यादव

अमेरिकी रक्षा मुख्यालय पेंटागन द्वारा दिए गए पैकेज के तहत ताइवान के सर्विलांस राडार सिस्टम को मजबूत करने के लिए करीब 66.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर की मदद की जाएगी। उधर, वाशिंगटन डीसी में चीनी राजदूत ने हथियारों की बिक्री को अमेरिका और चीन के लिए संबंधों के लिए खतरा बताया है। कहा, इससे ताइवान के क्षेत्र में अस्थिरता और बढ़ेगी और अमेरिका और चीन के संबंध और खराब होंगे।

यह भी पढ़ेंः टेनिस सनसनी सेरेना विलियम्स ने नम आंखों से करियर को कहा अलविदा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button