प्रयागराज. मरम्मतीकरण कार्य के चलते बुधवार को सुबह के वक्त शंकरगढ़ और झूंसी के कुछ क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। शंकरगढ़ में यह कटौती सुबह सात बजे से साढ़े आठ बजे तक रहेगी, जबकि झूंसी एरिया में कटौती का टाइम सुबह छह बजे से नौ बजे तक रखा गया है।
अधिशाषी अभियंता सुधीर कुमार ने बताया कि 132 केवी विद्युत उपकेंद्र झूंसी पर नये 40 एमवीए के ट्रांसफार्मर की स्थापना के साथ-साथ 312 केवी की लाइनों की शिफ्टिंग का कार्य किया रहा है। इस वजह से 132 केवी नैनी-झूंसी प्रथम के नवनिर्मित टावरों पर कंडक्टर लगाने के लिए ब्रेकडाउन लिया जा रहा है। यह शटडाउन मंगलवार की सुबहभी लिया गया था।
इस कटौती का असर झूंसी उपकेंद्र के कोटवा फीडर पर पड़ेगा। दूसरी तरफ मंगलौर मिनरल्स, पारेहाट केमिकल्स और 33 केवी शंकरगढ़ में सुबह सात बजे से साढ़े आठ बजे तक शटडाउन लिया जाएगा। ऐसे में शंकरगढ़ के कुछ क्षेत्रों मे भी सुबह साढ़े आठ बजे तक बिजली नहीं आएगी।