प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). लालगंज कोतवाली पुलिस ने बुधवार को एक हिस्ट्रीशीटर के साथ एक लुटेरे को भी गिरफ्तार किया है। हिस्ट्रीशीटर को मेढ़ावा से तो लुटेरे को नया पुरवा, बेलहा मोड़ से दबोचा गया है।
कोतवाली प्रभारी नीरज कुमार यादव ने बताया कि बुधवार कोवाहनों की चेकिंग के दौरान थाने कीपुलिस टीम ने शातिर अपराधी व थाने के हिस्ट्रीशीटर पंचम वर्मा को धर दबोचा। पंचम वर्मा के खिलाफ तीन दर्जन से अधिक मामले पंजीकृत हैं। पुलिस के हत्थे चढ़े नीरज वर्मा के पास से पुलिस ने चार देशी बम बरामद किया है।
इसी क्रम में लालगंज पुलिस ने ही एक लुटेरे को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी कोतवाली क्षेत्र के नया पुरवा, बेलहा मोड़ से की गई पुलिस टीम रूटीन चेकिंग पर थी। इसी दौरान उधर से गुजर रहेपल्सर बाइक सवार को रोककर उसकी तलाशी ली गई और शिनाख्त होने पर वांछित को धर लिया गया।
गिरफ्त में आए अभियुक्त के पास लूटे गए दो मोबाइल, मुकदमे से संबंधित 4800 रुपये, लूट की घटना में इस्तेमाल की गई पल्सर मोटरसाइकिल और एक अन्य मोबाइल बरामद हुआ है। दूसरी तरफ कोतवाली देहात पुलिस ने दो लोगों को हेरोइन (प्रतिबंधित ड्रग्स) के सथ गिरफ्तार किया है।
कोतवाली देहात पुलिस ने बताया कि भुपियामऊ निवासी अनुज सिंह व थाना जेठवारा क्षेत्र के ग्राम पूरे थनई, नारायणपुर के निवासी उत्कर्ष सिंह उर्फ प्रिंस को ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया है। अनुज सिंह के खिलाफ कई मामले पहले से दर्ज हैं। यह गिरफ्तारी कोतवाली देहात पुलिस के साथ स्वाट की संयुक्त टीम ने पंकज ढाबा सराय सागर के पास वैगन आर कार के साथ की है।
One Comment