शहीद नंदलाल यादव के घर से एकत्र की गई मिट्टी, एमएलसी निर्मला पासवान ने दी श्रद्धांजलि
प्रयागराज (योगेश मिश्र). मेरी माटी-मेरा देश (Meri Mati Mera Desh) अभियान के तहत सोमवार को अमर शहीद नंदलाल यादव के घर से मिट्टी और चावल का संकलन किया गया। विधान परिषद सदस्य निर्मला पासवान की अगुवाई में भाजपाइयों ने सोमवार को सैदाबाद क्षेत्र के पहाड़पुर में घर-घर जाकर मिट्टी संकलित की। अभियान के दौरान एमएलसी निर्मला पासवान शहीद नंदलाल यादव के घर पहुंचीं और देश के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले नंदलाल यादव को श्रद्धासुमन अर्पित किया।
इसके पूर्व देशभक्ति गीतों के बीच एमएलसी निर्मला पासवान की अगुवाई में जुलूस की शक्ल में भाजपाइयों का काफिला सैदाबाद से चलकर शहीद नंदलाल के घर पहुंचा। जुलूस में शामिल लोगों ने शहीद को श्रद्धासुमन अर्पित किया। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि डीसीएफ चेयरमैन अजय पांडेय ने शहीद को श्रद्धांजलि देते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया। कहा, जो भी सैनिक देश की रक्षा के लिए सीमा पर शहीद होता है, वह अमरत्व को प्राप्त करता है।
बिहार जाने वाले तस्करों ने छोड़ दी जीटी रोड, फिर भी UPSTF ने धर दबोचा |
मेरा माटी मेरा अभियानः तिरंगा और अमृत कलश लेकर विधायक ने खटखटाया दरवाजा |
मुख्य अतिथि निर्मला पासवान ने कहा कि जो भी आया है, उसका जाना भी तय है। यह सत्य है। शहीद को याद करते हुए उनकी आंखें नम हो गईं। उन्होंने शहीद परिवार को हर संभव सहायता देने की बात कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अश्विनी द्विवेदी व संचालन धनंजय पांडेय ने किया। मेरी माटी-मेरा देश (Meri Mati Mera Desh) अभियान में ज्ञानेंद्र सिंह मंडल अध्यक्ष हंडिया, विश्व गौरव सिंह जिला महामंत्री पिछड़ा मोर्चा, हीरेंद्र सिंह मंडल महामंत्री, कार्तिकेय त्रिपाठी, मंगला मिश्र, अक्षय तिवारी, सत्यकाम पांडेय, अरूण कुशवाहा, अरूण मिश्र प्रधान पहाड़पुर, प्रभाकर द्विवेदी, बिंद प्रताप सिंह आदि शामिल रहे।
Nipun Bharat Abhiyan: कोरांव में 91.67 फीसद बच्चों ने दी परीक्षा |
घनघोर बरसात ने छीन लिया विधवा का आशियाना, खपरैल की छत ढही |