अवध

रोजगार के लिए बनी कालोनी में बना लिया आशियाना, अवैध कब्जाधारकों को दी जाएगी नोटिस

निगम के उपाध्यक्ष ने किया औचक निरीक्षण, अवैध लोगों को बाहर करने का निर्देश

हड़ई व लौंदकला में इंटरलाकिंग मार्ग, शौचालय की गुणवत्ता का भी किया मुआयना

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). यमुनापार के शंकरगढ़ में रोजगार के लिए बनाई गई कालोनियां इन दिनों अवैध कब्जे के चंगुल में हैं। ज्यादातर में बाहरी लोग रह रहे हैं। इसके साथ ही इनका प्रयोग रोजगार के लिए न करके आवास के रूप में किया जा रहा है। मंगलवार को अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम के उपाध्यक्ष विश्वनाथ उपाध्याय (दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री) ने उक्त कालोनियों का निरीक्षण किया और कहा कि सभी अवैध लोगों को यहां से बाहर किया जाएगा। बिजली का बिल जमा नहीं होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह बिजली विभाग का मसला है, अवैध रूप से बिजली के इस्तेमाल पर विभाग को कार्यवाही करनी चाहिए।

जिन कालोनियों का मंगलवार को उपाध्यक्ष विश्वनाथ उपाध्याय ने मुआयना किया, वह ब्लाक मुख्यालय शंकरगढ़ के बगल बनाई गई हैं। यह कालोनियां नगर पंचायत की सीमा में नहीं हैं। इनका निर्माण स्पेशल कंपोनेंट प्लान के तहत करवाया गया था, ताकि अनुसूचित जाति के गरीबी रेखा में जीवन यापन करने वाले लोगों को रोजगार से जोड़ा जा सके।

भरण-पोषण का रुपया नहीं देने वाले पहुंचे जेल, वसूली गई रकम
Hindu Months: A Calendar of Festivals and Celebrations

मंगलवार को निगम के उपाध्यक्ष विश्वनाथ उपाध्याय जब यहां (शंकरगढ़) जांच के लिए पहुंचे तो पता चला कि ज्यादातर कालोनियों का इस्तेमाल आवास के लिए किया जा रहा है। दो दशक पूर्व एलाट की गई इन कालोनियों (दुकानों) में मौजूदा समय में रहने वाले लोग मूल आवंटी भी नहीं हैं। कुछ लाभार्थियों ने अपनी कालोनियों का सौदा भी कर दिया है। इस पूरे मामले की गहनता से जांच करने का आदेश निगम के उपाध्यक्ष विश्वनाथ ने दिया है।

अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम के उपाध्यक्ष विश्वनाथ उपाध्याय ने स्पेशल कंपोनेंट प्लान के तहत बनाई गई कालोनियों का निरीक्षण करने के बाद पीएम निधि से (20 लाख रुपये से कम) करवाए जाने वाले विकास कार्यों का जायजा भी लिया। इसके लिए वह हड़ई, लौंदकला पहुंचे, जहां पर इंटरलाकिंग मार्ग की गुणवत्ता का जायजा लिया। इसके अलावा सांसद आदर्श गांव की योजना के तहत जो कार्य करवाए गए हैं, उसकी गुणवत्ता भी परखी। हड़ई में बालक-बालिका और दिव्यांग शौचालय भी नहीं बना है, जिस पर निगम के उपाध्यक्ष ने आपत्ति जाहिर की है। इस मौके पर समाज कल्याण विभाग के तमाम अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button