माफियाओं के कब्जे से खाली करवाई गई भूमि पर गरीबों के लिए बनेंगे आवासः योगी आदित्यनाथ
प्रयागराज में पीएम आवास योजना के 76 लाभार्थियों को चाबी सौंपते हुए की घोषणा
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा प्रयागराज की तरह सूबे के अन्य जिलों में माफियाओं के कब्जे से खाली करवाई गई भूमि पर गरीबों के लिए आवास बनवाए जाएंगे। इसके लिए उन्होंने उत्तर प्रदेश के सभी विकास प्राधिकरण को योजना बनाने का निर्देश दिया। प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के चंगुल से लूकरगंज में खाली करवाई गई भूमि पर निर्मित आवासों की चाबी लाभार्थियों को सौंपने के बाद योगी आदित्यनाथ ने आज प्रेस के बगल मैदान पर जनसभा को भी संबोधित किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि पूर्व की सरकारों में प्रदेशवासियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं दिया जाता था। आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार गरीबों के साथ है। माफियाओं के द्वारा बलपूर्वक कब्जाई गई जमीनों को खाली करवाकर गरीबों के लिए आवास बनवाया जा रहा है। जबकि पूर्व की सरकारों में माफियाओं के द्वारा खुलेआम जमीन पर कब्जा करने और रंगदारी वसूलने का कार्य किया जाता था और सरकारें उन माफियाओं का संरक्षण करती थी।
अतीक के चंगुल से मुक्त हुई भूमि पर बसे 76 परिवार, सीएम ने लाभार्थियों को सौंपी चाबी |
डेंगुरपुर-धनतुलसी घाटः पुल के लिए आरपार के मूड में कोनियावासी, एक महीने की मोहलत |
प्रदेश की भाजपा सरकार ने पूरे प्रदेश में ऐसे माफियाओं की कमर तोड़ने का कार्य कर रही है। उन्होंने प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) को निर्देशित किया कि प्रयागराज में माफियाओं के कब्जे से खाली करवाई जाने वाली जमीनों पर पत्रकारों, अधिवक्ताओं, चिकित्सकों और अध्यापकों सहित सभी वर्ग के लोगों के लिए आवासीय योजना की रूपरेखा बनाएं और उस पर अमल करें।
Foundation day of Bhadohi: काशी की तरह खिलखिलाएगी कालीननगरीः गौरांग राठी |
भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद को लेकर विवादित पोस्ट करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार |
सीएम ने कहा, प्रदेश में बीते छह वर्ष के कार्यकाल के दौरान 54 लाख गरीबों को पीएम आवास का लाभ दिया जा चुका है। प्रदेश की भाजपा सरकार गरीबों के आवास के सपने को पूरा कर रही है। प्रयागराज के लूकरगंज में 76 परिवारों को मिला आवास इसी अभियान का हिस्सा है। आज प्रेस मैदान पर हुई जनसभा में सीएम ने कहा, प्रयागराज में उच्च क्षमता का कन्वेंशन हाल बनवाया जाएगा। इसके लिए आगे की कार्यवाही के लिए पीडीए को कहा गया है।
सीएम ने कहा, प्रदेस में अब कोई माफिया किसी गरीब को परेशान नहीं करता है। माफियाओं पर लगातार कार्रवाई हो रही है। आज प्रदेश की तस्वीर पूरी तरह से बदल चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में तेजी से यूपी का विकास हो रहा है। इस मौके पर सांसद रीता जोशी, सांसद केशरी देवी पटेल, महापौर गणेश केसरवानी, डिप्टी सीएम केशवप्रसाद मौर्य, सांसद रमेशचंद्र बिंद, कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल गुप्ता, पूर्व मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी, बारा विधायक डा. वाचस्पति, प्रवीण सिंह पटेल, गुरु प्रसाद मौर्य, पीयूष रंजन निषाद आदि मौजूद रहे।