अवध

Divisional Commissioner ने पहले कागज पर फिर मौके पर जाकर देखी माघ मेले की तैयारी

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). विलंबित चल रही माघ मेले की तैयारियों को परखने के लिए मंगलवार को मंडलायुक्त ने माघ मेलाक्षेत्र का निरीक्षण किया। इसके पूर्व उन्होंने मेला प्रशासन द्वारा की जा रही तैयारियों की समीक्षा बैठक भी ली।

मेला प्राधिकरण कार्यालय के आई ट्रिपल सी सभागार में समीक्षा के दौरान कमिश्नर विजय विश्वास पंत ने लोक निर्माण विभाग द्वारा मोरी एवं त्रिवेणी मार्ग पर कराए जा रहे सड़क निर्माण के कार्यों की प्रगति अपेक्षाकृत धीमी पाए जाने पर अधिशासी अभियंता को फटकार लगाई औरसभी कार्यों को 20 दिसंबर तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। दलदल वाले स्थानों पर मैन पावर बढ़ाकर कार्य को शीघ्र पूरा कराने को कहा।

जल निगम द्वारा पाइप बिछाने का कार्य उचित गहराई में मानक के अनुरूप कार्य का निर्देश दिया और थर्ड पार्टी से इसकी जांच का भी निर्देश दिया।

माघ मेला क्षेत्र में इस वर्ष 500 बेड की डॉरमेट्री की भी व्यवस्था की गई है, जो 6 जनवरी से 26 जनवरी तक रहेगी। विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा विभिन्न सेक्टरों में विशेष स्टॉल्स भी लगाए जाएंगे, जो उस विभाग से संबंधित योजनाओं के बारे में जनमानस में जागरूक करेंगे। इसके अलावा सभी वेंडिंग जोन में एकरूपता बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा प्रत्येक सेक्टर में एलईडी लगाई जाएगी, जिस पर पौराणिक कथाओं के साथ-साथ सरकारी स्कीम से संबंधित जानकारी और सभी संबंधित अधिकारियों के फोन नंबर डिस्प्ले किए जाएंगे। इसके अलावा मेला क्षेत्र में 10 फैसिलिटेशन सेंटर बनाए जाएंगे, जहां से कोई भी मेला संबंधित जानकारी ले सकेगा।

यह भी पढ़ेंः डीसीपीसी के प्रतिनिधि मंडल ने नवागंतुक आईजी से की मुलाकात

यह भी पढ़ेंः शैक्षिक महासंघ ने दी धरना-प्रदर्शन की चेतावनी, बीएसए को सौंपा समस्याओं का पुलिंदा

यह भी पढ़ेंः पांच जनवरी को होगा फोटोयुक्त मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन

छह जनवरी से 18 फरवरी तक चलेगा माघ मेला

6 जनवरी 2023 को पौष पूर्णिमा के स्नान से प्रारंभ होने वाला माघ मेला इस वर्ष 18 फरवरी को महाशिवरात्रि के स्नान के साथ समाप्त होगा। इस वर्ष अन्य व्यवस्थाओं के साथ-साथ तीर्थयत्रियों के रहने के लिए एक 500 बेड के डॉरमेट्री की भी व्यवस्था मेला प्रशासन द्वारा की जा रही है, 6 जनवरी पौष पूर्णिमा से लेकर 26 जनवरी बसंत पंचमी के स्नान पर्व तक रहेगी। इस वर्ष भी पूर्व की भांति मेला क्षेत्र को पूर्णताः प्लास्टिक फ्री रखा जाएगा। इसके अतिरिक्त इस वर्ष विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा विभिन्न सेक्टरों में विशेष स्टॉल्स भी लगाए जाएंगे जो उस विभाग से संबंधित योजनाओं के बारे में जनमानस में जागरूकता फैलाएंगे।

बेहतर सिग्नल के लिए लगाए जाएंगे काऊ टावर्स

बीते वर्षों से सीख लेते हुए बेहतर मोबाइल सिग्नल के लिए अधिक मात्रा में काऊ टावर्स भी लगाए जाएंगे। इसके अलावा मुख्य आकर्षण के रूप में इस वर्ष सभी वेंडिंग जोंन में एकरूपता दिखाई पड़ेगी जो कि एक थीम पर सजाए जाएंगे। इसी क्रम में हर सेक्टर में एलईडी लगाई जाएगी जिस पर पौराणिक कथाओं के साथ-साथ सरकारी स्कीम से संबंधित जानकारी तथा सभी संबंधित अधिकारियों के फोन नंबर डिस्प्ले किए जाएंगे। साथ ही पूरे मेले में 10 फैसिलिटेशन सेंटर बनाए जाएंगे जहां से कोई भी मेला संबंधित जानकारी ले सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button