अवध

अपडेट नहीं मिला SRN का रजिस्टर, DM ने फार्मासिस्ट से मांगा स्पष्टीकरण

साफ-सफाई ठीक नहीं मिलने पर जताई नाराजगी, वेंडर के बिल से पांच प्रतिशत की कटौती करने का निर्देश

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने गुरूवार को स्वरूपरानी अस्पताल पहुंच कर ट्रामा सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां पर भर्ती मरीजों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने चिकित्सालय में प्रतिदिन आने वाले मरीजों की संख्या के बारे में पूछा। डीएम ने पूछा, कितने मरीज प्रतिदिन भर्ती हुए है और कितने डिस्चार्ज किए गए। जिलाधिकारी ने भर्ती और डिस्चार्ज की प्रक्रिया को आनलाइन किए जाने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के दौरान रजिस्टर अपडेट न मिलने (Register of SRN not updated) पर वहां के फार्मासिस्ट मदन मोहन से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने वहां पर साफ-सफाई की व्यवस्था ठीक न मिलने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए वेंडर के बिल से 5 प्रतिशत की कटौती किए जाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने चिकित्सालय में साफ-सफाई के लिए रोस्टर के अनुसार सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगाने की हिदायत दी।

यह भी पढ़ेंः मैनपुरी फतह के बाद एक हुआ ‘नेताजी’ का परिवार, शिवपाल यादव ने बदला झंडा

यह भी पढ़ेंः शस्त्र लाइसेंस की शर्तों का किया उल्लंघन, जेल में काटने पड़ेंगे तीन साल

यह भी पढ़ेंः डीजल, पेट्रोल पंप आउटलेट के लंबित प्रकरणों का अतिशीघ्र करें निपटाराः जिलाधिकारी

उन्होंने चिकित्सकों व अन्य स्टाफ को चिकित्सालय में आने वाले मरीजों से अच्छा व्यवहार करने, उनकी अच्छी तरह से देखभाल करने के निर्देश दिए है। उन्होंने चिकित्सालय में लूज तारों व खराब साकेटों को दुरूस्त कराने के लिए निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने पूरे हास्पिटल कैंपस का भ्रमण किया। चिकित्सालय में खाली स्थान पर कर्मचारियों के लिए पार्किंग शेड बनाने को कहा। जिलाधिकारी ने परिसर में बन रहे भवनों के निर्माण के लिए प्रयोग में लायी जा रही सामाग्री की जांच का भी निर्देश दिया है। इसके अलावा परिसर में साफ-सफाई की उचित व्यवस्था बनाए रखने की हिदायत दी। इस मौके पर प्राचार्य डा. एसपी सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी नानक शरण भी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button