SDM बारा ने चेयरमैन पार्वती कोटार्य और सभासदों को दिलाई शपथ
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). नगर पंचायत शंकरगढ़ के नवनिर्वाचित चेयरमैन और दर्जनभर सभासदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। नगर पंचायत शंकरगढ़ के ज्योति गेस्ट हाउस में आयोजित समारोह में उपजिलाधिकारी बारा सुदन अबदुल्ला ने अध्यक्ष व सभासदों को शपथ दिलाई। इसके पश्चात एसडीएम बारा ने सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को उनके कार्यकाल के लिए बधाई दी। उपजिलाधिकारी ने कहा कि नगर की समस्याओं के समाधान में तहसील प्रशासन पूरी तरह से उनके साथ है।
नवनिर्वाचित चेयरमैन पार्वती कोटार्य ने कहा, शंकरगढ़ कस्बे की जनता ने जिस भरोसे के साथ उन्हे अपना प्रतिनिधि बनाया है, वह उस पर पूरी तरह से खरा उतरने का प्रयास करेंगी। इसके पूर्व शपथ ग्रहण समारोह का शुभारंभ नवागत अधिशाषी अधिकारी नवनीत कुमार ने किया। ईओ ने कहा कि कस्बे का विकास, यहां की समस्याओं को दूर करने वह ‘नई सरकार’ के साथ हैं। जनता की जरूरतों को पूरा करने में उनका पूरा सहयोग रहेगा।
एसडीएम अबदुल्ला सुदन ने सबसे पहले चेयरमैन पार्वती कोटार्य को शपथ दिलाई। इसके पश्चात बारी-बारी से सभासद पूजा साहू, राम कैलाश, रंजना भारती, अतुल प्रकाश, कमलेश कुमार, राम पाल, प्रकाश चंद्र गुप्ता, मोहित लाल, सतीश कुमार त्रिपाठी, पुष्पा सिंह, निहारिका गुप्ता, मो. शफीक आदि ने भी शपथ ग्रहण की। शपथ ग्रहण समारोह की अध्यक्षता व्यापार मंडल अध्यक्ष मूलचंद्र गुप्ता और संचालन अनूप केसरवानी ने किया।
इस मौके पर एसीपी संत लाल सरोज, तहसीलदार बारा रमेशचंद्र पांडेय, ईओ नवनीत कुमार, एसओ मनोज कुमार सिंह, घनश्याम कोटार्य, पूर्व ब्लॉक प्रमुख जसरा राधा कोटार्य, पूर्व चेयरमैन रेखा केसरवानी, अनुपमा वैश्य, समाजसेवी सुधा गुप्ता, पायल केसरवानी, सुनीता सिंह, अनिल केसरवानी, सचिन वैश्य, दिलीप सिंह आदि मौजूद रहे।