चार अज्ञात और कार के बारे में पुलिस ने साधी चुप्पी। अपराध और अपराधियों का अड्डा बना कांशीराम आवास
प्रयागराज (राहुल सिंह). कोरांव थाना क्षेत्र में कोचिंग गई किशोरी के अपहरण और गैंगरेप की घटना से लोगों का रोष थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस-प्रशासनिक कार्यवाही को नाकाफी बताते हुए गुरुवार को नगरवासियों ने उपजिलाधिकारी आकांक्षा सिंह से मुलाकात की और विभिन्न मांगों को ज्ञापन सौंपा, साथ ही पुलिस-प्रशासन की भूमिका पर सवाल भी उठाए।
एसडीएम को प्रेषित ज्ञापन में कस्बावासियों ने कहा है कि गैंगरेप के मामले में परिजनों के द्वारा दो नामजद और चार अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने दो नामजद को जेल भेजकर चुप्पी साध ली है। चार अज्ञात का जवाब अभी तक नहीं मिला। गैंगरेप में इस्तेमाल हुई कार का भी पुलिस ने खुलासा नहीं किया।
कस्बावासियों ने आरोप लगाया कि कस्बे में स्थित कांशीराम योजना के आवास अपराध और अपराधियों का अड्डा बन गए हैं। यहां तमाम लोग अवैध रूप से रह रहे हैं, जिन्हे तत्काल बाहर किया जाए। यह भी आरोप लगाया कि कोरांव में लव जिहाद का रैकेट चल रहा है, जिस पर अंकुश लगाना नितांत जरूरी है। इस रैकेट की पहचान कर सख्त कार्यवाही की जाए।
इसके अलावा सामूहिक दुष्कर्म के दोनों मुख्य अभियुक्तों का मकान अवैध रूप से बनवाया गया है, जिसे तत्काल गिराया जाए। गोपाल विद्यालय में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे हमेशा बंद रहते हैं, उसे निरंतर चालू रखा जाए, ताकि स्कूल के सामने जुटने वाले मनचलों पर अंकुश लगाया जा सके। स्कूल के सामने ही अवैध रूप से वाहनों का अड्डा भी लगने लगा है।
इसके अतिरिक्त नगर पंचायत हल्के में तैनात एक दरोगा की भूमिका पर भी सवाल उठाया गया है। आरोपित है कि उक्त दरोगा लव जिहाद को बढ़ावा दे रहा है। इसकी गोपनीय जांच कराकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। यदि इन मांगों पर अमल नहीं किया गया तो कस्बावासी सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे। इस दरान गणेश मिश्र, ओम प्रकाश केशरी चेयरमैन, पिंटू चौबे समेत दर्जनों कस्बावासी मौजूद रहे।
One Comment