कांशीराम आवासीय योजना में अवैध लोगों को हटाने की मांग
प्रयागराज (राहुल सिंह). कोरांव में कोचिंग गई छात्रा के अपहरण और गैंगरेप के मामले में हिंदू समाज का आक्रोश निरंतर बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को भाजपा नेता नीरज त्रिपाठी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की।
इस दौरान नीरज त्रिपाठी ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि दुष्कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी, साथ ही थाना प्रभारी कोरांव नितेंद्र कुमार शुक्ल से इस मामले में अब तक की कार्यवाही की जानकारी ली।
भाजपा नेता नीरज त्रिपाठी ने उपजिलाधिकारी कोरांव से वार्ता कर दुष्कर्मियों के अवैध मकान पर रिपोर्ट मांगने व काशीराम आवास योजना में अवैध रूप से रह गए लोगों को हटाने के साथ कोरांव में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या, बांग्लादेशी मुसलमानों की पहचान करने की मांग उठाई।
नीरज त्रिपाठी ने उपस्थित कार्यकर्ताओं व हिंदू संगठन के लोगों से कहा की दुष्कर्मियों पर ऐसी कार्यवाही कराई जाएगी, जो कि नजीर बनेगी। वहीं जिला पंचायत सदस्य पिंटू चौबे ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा की रविवार तक अगर प्रशासन को सौंपे मांगपत्र पर कार्यवाही न हुई व दुष्कर्मियों के अवैध घरों पर बुल्डोजर नहीं चला तो सोमवार को जिलाधिकारी प्रयागराज का घेराव किया जाएगा।
पिंटू चौबे ने कहा कि जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिल जाता, कोरांव में लव जेहाद के रैकेट का पर्दाफाश नहीं किया जाता, तब तक हिंदू समाज शांत नहीं बैठेगा। इस दौरान वरिष्ठ नेता राजेश्वरी तिवारी, राकेश पांडेय, पूर्व चेयरमैन नरसिंह केशरी, आरती कोल, मुकेश कोल, सुमित पांडेय, घनश्याम स्वर्णकार समेत सैकड़ों की संख्या में हिंदू समाज के लोग मौजूद रहे।