इविवि कर रहा नुकसान की समीक्षा, कहा- बाहरी अराजकतत्वों ने परिसर में किया भयानक उपद्रव
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). सोमवार को दूसरे पहर इलाहाबाद विश्वविद्यालय (Allahabad University) परिसर में हुई हिंसा (violence) के बाद दोनों पक्षों की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। कर्नलगंज पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। दूसरी तरफ मंगलवार को, इलाहाबाद विश्वविद्यालय (Allahabad University) प्रशासन ने बताया है कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय में सोमवार को हुई हिंसा के दौरान नुकसान की समीक्षा की जा रही है।
विवि के मुताबिक सोमवार को परिसर में बाहरी अराजकतत्वों ने भयानक उपद्रव किया। वाहनों में तोड़फोड़ की और आगजनी की घटना को अंजाम दिया, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। विवि की तरफ से जारी सूचना में बताया गया है कि तकरीबन ढाई बजे विवेकानंद पाठक, सत्यम कुशवाहा, अजय सिंह, आशुतोष पटेल उर्फ राहुल पटेल, हरेंद्र यादव, अभिषेक यादव, नीरज प्रताप सिंह एवं सैकड़ों अज्ञात लोगों ने विवि परिसर में आगजनी, पथराव करते हुए जमकर उपद्रव किया।
यह भी पढ़ेंः University violence: विवेकानंद पाठक सहित आठ छात्रों के खिलाफ एफआईआर
यह भी पढ़ेंः इस देश में 3.86 लाख रियाल हो गई एक अमेरिकी डालर की कीमत
यह भी पढ़ेंः इविवि के सुरक्षा कर्मियों द्वारा चलाई गई गोली, छात्रों का हंगामा, मोटरसाइकिल फूंकी
उक्त लोगों ने अराजकतत्वों के साथ मिलकर यूनियन हाल केपास लगे गेट में लगे ताले को तोड़ा। सुरक्षाकर्मी के साथ मारपीट की। सूचना पर जब विवि के प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे तो उक्त लोगों ने पूरे परिसर में उपद्रवशुरू कर दिया। वाहनों में आगजनी के साथ-साथ विवि की कैंटीन कोभी जला दिया गया। उक्त पूरे मामले की समीक्षा की जा रही है। अभी तक की गई समीक्षा में दो चार पहिया वाहनों के तोड़े जाने और दो दो पहिया वाहनों को आग के हवाले किए जाने की की सूचना है। इस हमले में एक दर्जन सुरक्षा कर्मी घायल हैं।