लोगों को सुनना, उनकी दिक्कतों को दूर करना मेरी पहली प्राथमिकताः रीता जोशी
झंझरा चौबे, नारीबारी में महिलाओं-बच्चों के बीच बैठ समस्याओं को सुन दिया निदान का आश्वासन
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). प्रयागराज सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र में जनसुनवाई की। सुबह कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व क्षेत्रीय लोगों से मुलाकात की। इसके बाद देर शाम तक क्षेत्र का भ्रमण कर आम लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं और उनके निदान का आश्वासन दिया।
रविवार को तेज धूप में झंझरा चौबे में राजाराम चतुर्वेदी के पुत्र धीरज चतुर्वेदी के यहां आयोजित एक निजी कार्यक्रम में भी भाग लिया। वहां मौजूद ग्रामीणों, महिलाओं एवं बच्चों के बीच बैठकर बिजली-पानी आदि समस्याओं को सुना और निदान का आश्वासन दिया। सांसद ने क्षेत्र के विकास पर भी चर्चा की।
लोक अदालतः बैंक के 491 मामले निस्तारित, 3.67 अरब रुपये की वसूली निर्धारित |
प्रयागराजः राष्ट्रीय लोक अदालत में निपटाए गए 192554 वाद |
सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने कहा, मेरा और भाजपा सरकार का पहला लक्ष्य जनता की सेवा और समस्याओ का अविलंब निराकरण है। उन्होंने क्षेत्रवासियों का आह्वान किया कि वह लोग बिना किसी झिझक के समस्याओं के साथ उनसे मिल सकते हैं। सांसद के साथ जनसंपर्क प्रमुख संत प्रसाद पांडेय, भाजपा किसान मोर्चा उपाध्यक्ष आशीष मिश्र मुन्ना, दिलीप चतुर्वेदी, जिलाध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा सुभाष सिंह पटेल, ग्राम प्रधान सतपुरा प्रदीप कुमार मिश्र, राजेंद्र प्रसाद, राजाराम चतुर्वेदी, सुभाष चतुर्वेदी, कैलाशचंद्र, कपूरचंद्र चतुर्वेदी, अनिल चतुर्वेदी, डा. नीरज चतुर्वेदी, किरण चतुर्वेदी, दिव्या, दीक्षा, साक्षी, सीमा, भारती मौजूद रहीं।
24 घंटे बाद मिले शव, जिगर के टुकड़ों को निर्जीव देख बिलख पड़े परिजन |
भगाकर नाबालिग से रचाई शादी, फरियाद लेकर पिता पहुंचा थाने |