अवध

भारत के भविष्य को गढ़ने की जिम्मेदारी शिक्षकों कीः महापौर

डायट परिसर में जिला स्तरीय टीएलएम मेले का आयोजन, शिक्षकों को बांटा गया टैबलेट

प्रयागराज. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में शुक्रवार को टीएलएम मेला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जनपद के सभी विकास खंडों से शिक्षकों, छात्र-छात्राओं और प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। महापौर गणेशचंद्र केसरवानी ने प्रतियोगिता का आगाज किया। डायट एवं प्राथमिक विद्यालय दारागंज के बच्चों ने स्वागत संगीत प्रस्तुत किया।

बतौर चीफ गेस्ट महापौर गणेशचंद्र केसरवानी ने टीएलएम निर्माण एवं नवाचार प्रतियोगिता के समस्त प्रतिभागियों एवं टैबलेट वितरण कार्यक्रम में चयनित शिक्षकों को बधाई दी। कहा, आपके संपूर्ण जीवन में ज्ञान का होना बहुत आवश्यक है। यदि आप सभी शिक्षक इसी प्रकार से ईमानदारी से कार्य करेंगे तो निश्चित रूप से देश की नींव मजबूत होगी। प्रदेश सरकार द्वारा बेसिक के शिक्षकों को दिए गए टैबलेट से शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति होगी।

अध्यक्षता करते हुए डायट प्राचार्य राजेंद्र प्रताप ने सभी अतिथियों, टीएलएम प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए शिक्षकों एवं बच्चों के हुनर की सराहना की। बताया कि प्रत्येक बच्चे में कुछ न कुछ कला जरूर रहती है, उसे निखारने की जिम्मेदारी शिक्षकों की है और टीएलएम से बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि उत्पन्न होगी।

 अनफेयर ट्रेड पर इंश्योरेंस कंपनी भरेगी जुर्माना, उपभोक्ता आयोग ने दिया आदेश
खेलकूद प्रतियोगिता में चांदनी को तिहरी सफलता, कबड्डी में CS डुहिया अव्वल

इसके पूर्व बीईओ (नगर क्षेत्र) प्रज्ञा सिंह ने पुष्पगुच्छ देकर एवं बैच लगाकर अतिथि का स्वागत किया गया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल के हिमांशिनी बजाज (गणित), प्रवक्ता डायट ऋचा राय, अभय उपाध्याय (गणित) प्रयागराज, वरिष्ठ प्रवक्ता ममता यादव, रत्ना यादव, तरन्नुम असदी, मोहम्मद इजराइल (विज्ञान) शामिल रहे।

इस मौके पर प्रवक्ता डा. अंबालिका मिश्रा, वरिष्ठ प्रवक्ता विपिन कुमार, निधि मिश्रा, डा. राजेश कुमार पांडेय, डा. अब्दुल मोहयी, अखिलेश सिंह, आलोक तिवारी (पीईएस), नीलम चतुर्वेदी, प्रवक्ता डा. अमित सिंह, विवेक त्रिपाठी, डा. प्रसून कुमार सिंह, शशांक सिंह, विपिन कुमार, कुलभूषण मौर्य, पंकज कुमार यादव, सुरभि सिंह, मनीषा प्रकाश, रश्मि चौरसिया, वर्तिका कुशवाहा, अश्वनी कुमार सिंह, उत्कर्ष सिंह, शुभित हरीश, अनुज, राजीव कुमार सिंह, अजय कुमार यादव, नेहा, अमिता तिवारी आदि मौजूद रहे। प्रतियोगिता और टैबलेट वितरण कार्यक्रम का संचालन पुस्तकालय अध्यक्ष राम आसरे ने किया।

 बिना सूचना के गायब चल रहा अल्हवा का पंचायत सहायक निष्कासित
 गांव का नाम नहीं बता सकी प्राइमरी की छात्रा, बीडीओ ने जताई नाराजगी

बारा पुलिस के हत्थे चढ़े दो वारंटी

प्रयागराज. बारा पुलिस ने दो वारंटियों को गिरफ्तार किया है। एसआई अरविंद कुमार यादव ने बताया कि धारा 323, 504, 427 में वांछित चल रहे वारंटी भानुप्रताप पुत्र छोटेलाल  और मोहित पुत्र भानु प्रताप (निवासीगण ग्राम चौहान बस्ती, चामू, बारा) को गिरफ्तार किया गया है। दोनों के खिलाफ जेएम-03 अदालत ने वारंट जारी किया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button