समाजवादी पार्टी ही कर सकती है प्रदेश का उत्थानः उमेशप्रताप यादव
जलेसरगंज (पनखरी) में सपा अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय महासिचव उमेशप्रताप यादव का किया गया स्वागत
प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). समाजवादी अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय महासचिव एडवोकेट उमेशप्रताप यादव का जलेसरगंज (पनखरी) में जोरदरा स्वागत किया गया। पार्टी पदाधिकारियों व स्थानीय लोगों के द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में उमेशप्रताप यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ही एक ऐसा राजनैतिक दल है, जो प्रदेश का उत्थान करने में सक्षम है।
विधानसभा रामपुर इकाई के पार्टी पदाधिकारियों वकार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए उमेशप्रताप यादवने कहा कि इस बार के लोकसभा चुनाव (आम चुनाव 2024) के लिए सभी लोग अभी से तैयार रहें और प्रदेश के उत्थान के लिए, सड़क, बिजली, पानी और सुरक्षा के लिए लोकसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर भागीदारी करें और समाजवादी पार्टी को भारी मतों से विजयी बनाएं। उमेशप्रताप यादव ने पार्टी के संभावित दावेदार शिवपाल सिंह पटेल का जिक्र करते हुए कहाकि इस बार उन्हे सांसद बनाकर प्रतापगढ़ का नाम रोशन करना है।
प्रतापगढ़ स्टेशन पर मिलेंगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएः संगमलाल गुप्ता |
डेढ़ क्विंटल प्रतिबंधित मांस संग कसाई गिरफ्तार, धारदार हथियार बरामद |
इसी क्रम में ब्लॉक अध्यक्ष रामधन यादव ने कहा कि इस बार समाजवादी पार्टी का सांसद बनाकर पार्टी को मजबूती देने एवं संविधान की रक्षा के लिए सभी लोग आगे आएं। सपा की प्रतापगढ़ लोकसभा सीट से दावेदारी प्रस्तुत कर रहे डा. एसपी सिंह पटेल ने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी की नीतियां, उसकी विचारधारा से वह प्रभावित हैं। समाजवादी पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो हर वर्ग का उत्थान करने का माद्दा रखती है। समाजवाद को बढ़ावा देने वाली समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव भी स्व. मुलायम सिंह यादव की विचारधारा को आगे बढ़ा रहे हैं। पटेल ने यहभी कहा कि उनका प्रतापगढ़ से काफी पुराना और गहरा नाता है।
इसके पूर्व स्थानीय लोगों द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में हरिश्चंद्र यादव, आर्यन यादव, सुनील यादव, मुलायम यादव, संजय यादव, सतीश यादव के द्वारा उमेशप्रताप यादव का जोरदार तरीके से स्वागत किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए क्षेत्र से तमाम लोग, पार्टी कार्यकर्ता, विधानसभा रामपुर संग्रामगढ़ के समस्त पदाधिकारी एवं समाजसेवी भी मौजूद रहे।