नया भवन बनने तक सहायक चकबंदी कार्यालय में चलेगा ग्राम न्यायालय
डीजे और एडीजे ने तहसील कोरांव परिसर में ग्राम न्यायालय की भूमि का किया मुआयना
प्रयागराज (राहुल सिंह). सबकुछ ठीकठाक चलता रहा तो जल्द ही कोरांव तहसील परिसर में ग्राम न्यायालय की स्थापना हो जाएगी, इससे गांव को लोगों तक न्याय पहुंचाने में आसानी होगी। बुधवार को डीजे संतोष राय, एडीजे दिनेशचंद्र शुक्ल ने मातहतों के साथ तहसील कोरांव परिसर में ग्राम न्यायालय के निर्माण के संबंध में भूमि का अवलोकन किया।
अधिकारी द्वय ने तहसील परिसर कोरांव में ही ग्राम न्यायालय के लिए आरक्षित भूमि का निरीक्षण करते हुए विभिन्न पहलुओं की जानकारी ली। जब तक ग्राम न्यायालय का निर्माण नहीं हो जाता है, तब तक के लिए ग्राम न्यायालय का संचालन तहसील परिसर में ही स्थित सहायक चकबंदी कार्यालय से ग्राम न्यायालय संचालित किया जाएगा।
अंतिम दौर में अजादारीः रविवार को निकलेगा चुप ताज़िया व अमारी का जुलूस |
जन सूचना अधिकारः एसीपी मेजा, तहसीलदार और वीडीओ पर 25-25 हजार रुपये का जुर्माना |
बताते चलें कि कोरांव तहसील परिसर में ग्राम न्यायालय के निर्माण के लिए 12 बीघा भूमि आरक्षित की गई है। इस निरीक्षण के पश्चात अब शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी कोरांव, तहसीलदार कोरांव, सहायक पुलिस आयुक्त मेजा विमल किशोर मिश्र, बार के अध्यक्ष एसोसिएशन अध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी समेत अन्य लोग साथ में मौजूद रहे।