भदोही (संजय मिश्र). कोइरौना थाना क्षेत्र के कटरा बाजार में अपनी वेल्डिंग की दुकान पर सोए 22 वर्षीय युवक का शव चारपाई पर पाया गया। सोमवार सुबह शव मिलने की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई। युवक ट्रैक्टर की ट्राली बनाने का काम करता था। घटनास्थल पर एएसपी डा. तेजवीर सिंह व सीओ ने पहुंचकर जांच की। स्थानीय पुलिस शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही में जुट गई है। घटना से परिजनों में मातम पसर गया है।
बताते चलें कि कोइरौना के कटरा बाजार (ग्रामसभा डीघ) के टेला रोड पर दिनेश (22) पुत्र रामबाबू गौतम के मकान के बगल वेल्डिंग की दुकान है। दिनेश ट्रैक्टर की ट्राली आदि बनाने का काम करता था। रोज की तरह भोजन के पश्चात रविवार रात में दिनेश शेड द्वारा निर्मित अस्थाई दुकान में सो गया।
चंद कदम की दूरी पर सड़क पर उसके पिता भी पेड़ के नीचे सोए हुए थे। बताते हैं कि सोमवार की सुबह उसके पिता बेटे दिनेश को जगाने गए, तो उनके होश फ़ाख्ता हो गए। दिनेश का शव चारपाई पर पड़ा हुआ था। मृतक के गले पर काले रंग का गहरे दबाव का निशान था।
सोए युवक की संदिग्ध परिस्थिति में लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पाते ही मौके पर स्थानीय पुलिस, फॉरेंसिक टीम एवं फील्ड यूनिट जांच में जुट गई। डॉग स्क्वायड टीम ने भी छानबीन की है।
अपर पुलिस अधीक्षक डा. तेजवीर सिंह एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रभात राय ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एएसपी ने बताया कि सुबह 6.30 बजे स्थानीय थाने पर सूचना प्राप्त हुई कि कटरा बाजार में दुकान पर चारपाई पर संदिग्ध परिस्थिति में 22 वर्षीय युवक का शव मिला है। शव को चीरघर भेजने के साथ जांच की जा रही है।
सात भाई-बहनों में सबसे छोटा था दिनेश
दूसरी तरफ दिनेश की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों सहित पिता रामबाबू एवं मां मुनेश्वरा देवी का रुदन हर किसी की आँखें नम कर दे रहा है। बताते हैं कि दिनेश पांच भाइयों और दो बहनों में सबसे छोटा और अविवाहित था। घटनास्थल पर जुटे लोग दिनेश के सरल व्यवहार व वेल्डिंग कार्य में उसकी दक्षता की चर्चा करते रहे। दिनेश घर का प्रमुख कमाऊ सदस्य था। फिलहाल, घटना के पीछे का असली रहस्य क्या है, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिसिया छानबीन में ही पता चल पाएगा।