ताज़ा खबरपूर्वांचलराज्य

भयावहः प्रेम-प्रसंग का उलाहना देने पर नाबालिग साथियों ने की हत्या

शिवप्रकाश प्रजापति की हत्या की जांच कर रहीपुलिस ने आधा दर्जन बाल अपचारियों को हिरासत में लिया

भदोही (संजय सिंह). हमारा समाज किस दिशा में जा रहा है, यह समझ से परे है। किशोरवय उम्र खेलने-कूदने और पढ़ने-लिखने की होती है। लेकिन, जनपद में किशोरवय बच्चों के ग्रुप ने सिर्फ इसलिए अपने ही साथी की हत्या कर दी, क्योंकि मृतक की मां प्रेम-प्रसंग का उलाहना देने आरोपियों के घर पहुंच गई थी।

बताते चलें कि औराई थाना क्षेत्र के ग्राम खेतलपुर में 13 सितंबर को एक नाबालिग की हत्या कर दी गई थी। शव सरकारी ट्यूबवेल के बगल खेत में पाया गया था। शव की शिनाख्त शिवप्रकाश प्रजापति (16) पुत्र राजेंद्र प्रजापति (निवासी बगीचा मोहल्ला, वार्ड नंबर 7 खमरिया) के रूप में हुई थी। मामले में पुलिस ने धारा-103(1) दर्ज किया है।

मामले की जांच कर रही पुलिस ने रविवार को इस हत्याकांड का खुलासा किया है। मामले में आधा दर्जन बाल अपचारियों को ग्राम नटवा क्रासिंग के पास से हिरासत में लिया गया है।

पुलिस की गिरफ्त में आए बाल अपचारियों ने पुलिस को बताया कि शिवप्रकाश प्रजापति (मृतक) के साथ उन लोगों का किसी लड़की से प्रेम- प्रसंग की बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। इस मामले की खबर शिवप्रकाश प्रजापति की मां को लग गई थी।

इस पर शिवप्रकाश प्रजापति की मां इस लड़ाई-झगड़े का उलाहना देने आरोपियों के घर चली गई थी। इसी से आरोपी नाराज हो गए और पढ़ने-लिखने की उम्र में शिवप्रकाश प्रजापति की हत्या की साजिश रच डाली।

किशोरवय अपराधियों ने शिवप्रकाश प्रजापति की हत्या किस तरह से की, किन हथियारों का इस्तेमाल किया, पुलिस ने इसका खुलासा नहीं किया है। मामले का खुलासा करने वाली टीम में इंस्पेक्टर औराई सच्चिदानंद पांडेय, एसआई भारत भूषण सिंह, मुख्य आरक्षी संतोष कुमार यादव, नियामत खां, विनीत सिंह, शुभम पांडेय, कैलाश प्रजापति व यशपाल सिंह शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button