गणित प्रतियोगिता में स्थान बनाने वाले वैभव को मिली साइकिल
भदोही. राष्ट्रीय गणित दिवस के मौके पर आयोजित ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता में टॉप टेन में स्थान बनाने वाले कंपोजिट विद्यालय राम का पूरा के छात्र वैभव दुबे को पुरस्कार स्वरूप साइकिल प्रदान की गई। वैभव दुबे को विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अल्पना कुमारी और विद्यालय के अन्य शिक्षकों के सहयोग से नई साइकिल के साथ प्रतियोगिता में 7वां स्थान प्राप्त करने का प्रमाण पत्र बीईओ (ज्ञानपुर) आशीष मिश्र ने दिया।
बीईओ ने कहा, वैभव दुबे की मेहनत रंग लाई और प्रतियोगिता में सातवां स्थान हासिल किया। वैभव की सफलता से अन्य बच्चों को प्रेरणा मिलेगा। बच्चों को पढ़ाई-लिखाई के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से ही प्रधानाध्यापिक अल्पना कुमारी, हरिओम श्रीवास्तव, बुद्विप्रकाश मिश्र, आशीष मौर्य, अनीता श्रीवास्तव, कीर्ति श्रीवास्तव एवं रीता गुप्ता ने संयुक्त रूप से साइकिल भेंट की।
स्कूल वाहन की चपेट में आए बाइक सवार, एक गंभीरः नाराज लोगों का हंगामा |
विधि छात्रों की संस्था ‘एक सोच’ ने बांटा गर्म कपड़ा, पढ़ने के लिए बच्चों को दी किताबें |