कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही की उपस्थिति में सामूहिक योगाभ्यास का आयोजन
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). दसवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) पर समीपवर्ती जनपद कौशांबी के स्पोर्ट्स स्टेडियम में सामूहिक योगाभ्यास का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के चीफ गेस्ट कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही रहे। उनकी मौजूदगी में पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों और कर्मचारियों ने कतारबद्ध होकर एक लय में योग की विभिन्न मुद्राओं का अभ्यास किया।
योग प्रशिक्षक के द्वारा योग की विभिन्न क्रियाओं से होने वाले फायदे गिनाए गए। योग प्रशिक्षक ने कहा, रोजाना योग करने से शारीरिक, मानसिक स्वास्थ्य का लाभ होता है। आत्मबल मजबूत होता है। कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही ने सभी को योग दिवस की बधाई दी। कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से आज योग दिवस का आयोजन पौने दो सौ देशों में किया जा रहा है।
योग से होने वाले फायदे की वजह से इसकी स्वीकार्यता लगातार बढ़ती जा रही है। सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम के कुशल आयोजन के लिए उन्होंने कौशांबी जिला प्रशासन की तारीफ की। मंडलायुक्त प्रयागराज विजय विश्वास पंत ने जिलाधिकारी कौशांबी, एसपी कौशांबी व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ योग किया।
कमिश्नर ने सभी लोगों को योग के महत्व से परिचित कराते हुए योग को अपने दैनिक जीवन में शामिल करने का आह्वान किया गया। कहा, योग को अपनाकर शारीरिक विकारों को दूर कर सकते हैं, साथ ही मानसिक तनाव से भी दूर रखा जा सकता है। इसी क्रम में कौशांबी जिले के सभी प्राशसनिक कार्यालयों, स्कूलों और थानों पर योग कार्यक्रम का आयोजन कर योगाभ्यास किया गया।