दो दिनी दौरे पर जम्मू पहुंचे प्रधानंत्री ने कई परियोजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास
The live ink desk. जम्मू-कश्मीर के दो दिनी दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा, जम्मू-कश्मीर को जल्द ही राज्य का दर्जा वापस मिलेगा। केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर में हाल ही में हुई आतंकी हमलों की घटनाओं को बहुत गंभीरता से लिया है। जम्मू-कश्मीर की सुख-शांति और अमनचैन बिगाड़ने वाले दुश्मनों को मुंहतोड जवाब दिया जाएगा।
श्रीनगर के शेरे कश्मीर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र में युवाओं का सशक्तिकरण, जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) में परिवर्तन कार्यक्रम को खिताब करते हुए पीएम ने गुरुवार को सड़क, जलापूर्ति और उच्च शिक्षा के प्रोजेक्ट सी जुड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इन पर कुल एक हजार, पांच सौ करोड रुपये खर्च किए ज रहे हैं।
युवाओं और जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) के लोगों से मुखातिब प्रधानमंत्री ने हाल ही में हुए जी-7 शिखर सम्मेलन (इटली) की यात्रा का जिक्र किया। सरकार के तीन कार्यकाल तक लगातार बने रहने पर रोशनी डालते हुए कहा, इसने भारत के प्रति दुनिया का नजरिया बदल दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि भारतीयों की हमेशा से उच्च आकांक्षाएं ही देश की सबसे बड़ी ताकत रही हैं।
उच्च आकांक्षाएं सरकार से उच्च उम्मीदों को जन्म देती है और इस पृष्ठभूमि में सरकार का लगातार तीसरा कार्यकाल विशेष है। पीएम ने कहा, आकांक्षी समाज का एकमात्र मापदंड बेहतरीन कार्य-प्रदर्शन है। लोगों को सरकार की नीयत और नीतियों पर भरोसा है।
प्रधानमंत्री Narendra Modi ने पिछले 10 वर्षों में कश्मीर में हुए विकास के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि कश्मीर घाटी में हुए हाल के बदलावों को पूरी दुनिया देख रही है। जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान घाटी के लोगों के आतिथ्य की प्रशंसा की जा रही है। उन्होंने कहा कि घाटी में जी-20 शिखर सम्मेलन जैसे वैश्विक कार्यक्रम के आयोजन से कश्मीर के लोगों को गर्व महसूस हो रहा है।
प्रधानमंत्री ने कहा, जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) के लोगों द्वारा अपने प्रतिनिधि का चयन करने और उनके माध्यम से अपनी समस्याओं का समाधान करने से बेहतर क्या हो सकता है। इसलिए विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। वह दिन दूर नहीं जब आप अपने वोट से जम्मू-कश्मीर की नई सरकार चुनेंगे। वह दिन जल्द ही आएगा जब जम्मू-कश्मीर एक बार फिर एक राज्य के रूप में अपना भविष्य गढ़ेगा।
जम्मू के 40000 युवाओं को मिला रोजगार
प्रधानमंत्री ने सरकारी नौकरियों में भर्ती के लिए केंद्र-शासित प्रदेश प्रशासन की सराहना करते हुए कहा, बीते सालों में लगभग 40,000 भर्तियां की गईं। जम्मू-कश्मीर में बड़े पैमाने पर निवेश के सकारात्मक प्रभाव पड़ रहे हैं। आज घाटी में रेल संपर्क, शिक्षा, स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे, बिजली और पानी सहित लगभग हर मोर्चे पर विकास कार्य हो रहे हैं। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत हजारों किलोमीटर सड़कें भी बनाई गई हैं।
2000 लोगों को सौंपा गया नियुक्ति पत्र
प्रधानमंत्री ने एक हजार, आठ सौ करोड़ रुपये की कृषि और उससे संबंधित परियोजनाओं (जेकेसीआईपी) की भी शुरुआत की। सरकारी क्षेत्र में भर्ती हुए लगभग दो हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र भी सौंपा। कहा कि हम जम्मू-कश्मीर द्वारा चुने गए विकास के मार्ग को और आगे लेकर जाएंगे। इस मौके पर आयुष मंत्री प्रतापराव जाधव, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।