जौनपुर (गौरव मिश्र). बुधवार देर रात जनपद के ग्राम गढ़ा, सैनी पुल के पास चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में एक शातिर अपराधी घायल हो गया है। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस मुठभेड़ में हत्थे चढ़ा बदमाश समीपवर्ती जनपद प्रतापगढ़ का निवासी है। उसके ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित है।
इनामिया बदमाश के कब्जे से अपाचे मोटरसाइकिल, 32 बोर की पिस्टल, दो सोने की चेन, 11 हजार रुपया नगदी बरामद हुआ है। जानकारी के मुताबिक सुजानगंज, बदलापुर और थाना बक्सा की संयुक्त पुलिस टीम बीती रात रूटीन गश्त पर थी। इसी दौरान ग्राम गढ़ा में सैनी पुल के नजदीक चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार को रोकने की कोशिश की गई।
पुलिस टीम को देख बाइक सवार ने भागने की कोशिश की और फायर भी किया। इस दौरान पुलिस की तरफ से की गई जवाबी कार्रवाई में बाइक सवार घायल हो गया। इसके बाद पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया और तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया।
एसपी (ग्रामीण) शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सैनी पुल के पास चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। उसकी पहचान 25 हजार का इनामिया अतुल गौड़ उर्फ राजा गौड़ के रूप में हुई है।
एसपी रूरल ने बताया कि राजा गौड़ समीपवर्ती जनपद प्रतापगढ़ का निवासी है। इलाज के लिए उसे अस्पताल ले जाया गया है। अतुल गौड़ के खिलाफ अलग-अलग थानों में कुल 29 मुकदमे पंजीकृत हैं। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा। उसकी तलाश में पुलिस टीमें लगाई गई हैं।