प्रयागराज (आलोक गुप्ता). गुरुवार को बारा विधायक डा. वाचस्पति ने विधानसभा क्षेत्र का दौरा करते हुए लोगों का हाल जाना और समस्याएं सुनीं। समस्याओं के निदान के लिए बारा विधायक ने संबंधित अधिकारियों को अविलंब निदान के लिए कहा है।
विधायक डा. वाचस्पति ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान विधानसभा के इरादतगंज, घूरपुर, गौहानिया, कांटी, मिश्रा बांध, जारी, गन्ने, सुरवल, नारीबारी, भगदेवा, जिगना सोनपुरा, नौढिया उपराहार सहित दर्जनों ग्राम पंचायतों का दौरा किया और स्थानीय लोगों से मिलकर उनका सुख-दुख जाना। इस दौरान लोगों ने विधायक को अपनी समस्याएं भी बताईं।
विधायक ने भी बारी-बारी से सभी की बात सुनी। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, हमारा लक्ष्य समूचे बारा का विकास करना है। बिना किसी भेदभाव के सबको साथ लेकर चलना हमारी पहली प्राथमिकता है। भाजपा सरकार हर क्षेत्र में और हर वर्ग के लिए कार्य कर रही है।
भ्रमण के दौरान उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों, पार्टी पदाधिकारियों व कार्य़कर्ताओं से भी भेंट की। इस मौके पर फूलचंद्र पटेल, नीरज केसरवानी, अर्पित जायसवाल, राजू द्विवेदी, आलोक पाठक, श्यामू निषाद, चंचल द्विवेदी, संदीप पटेल, राजकुमार पटेल, द्विजेश पांडेय, शिवप्रसाद केसरवानी, वीरेंद्र जायसवाल, अंजनी लाल, अखिलेश सिंह पटेल, अवध बिहारी, धीरज, गुड्डू, गोकुल, अर्जुन कुशवाहा, मोनू यादव, जय प्रकाश, सूर्य प्रकाश मौजूद रहे।