मंझनपुर से राजधानी के लिए रवाना हुई कलश यात्रा, डीएम ने दिखाई हरी झंडी
कौशांबी. मेरी माटी-मेरा देश अभिय़ान के तहत गांव-गांव से एकत्र की गई मिट्टी से भरे कलश को राजधानी के लिए रवाना किया गया। जिला मुख्यालय पर जिलाधिकारी ने कलश यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान लोगों ने भारत माता की जय का उद्घोष किया।
आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में मेरी माटी-मेरा देश अभियान का आयोजन प्रदेशभर में किया गया था। इसी क्रम में कौशांबी जनपद के प्रत्येक ब्लाक में यह अभियान चलाया गया। शुरुआत गांवों से की गई थी। गांव-गांव कलश यात्रा निकालकर प्रत्येक घर से मिट्टी और अक्षत स्वरूप चावल एकत्र किया गया। इसके पश्चात गांव-गांव में निकाली गई कलश यात्रा ब्लाक मुख्यालय ले जाई।
समाजवादी पार्टीः जितेंद्र पटेल को मिली रामपुर ब्लाक की जिम्मेदारी |
मिर्जापुर में बेकाबू हुई सवारियों से भरी बस, मां-बेटे समेत पांच की मौत |
इसके पश्चात स्थानीय जनप्रतिनिधियों की अगुवाई में मिट्टी से भरा कलश जिला मुख्यालयले जाया गया। मंझनपुर मुख्यालय पर आज जिलाधिकारी ने कलश यात्रा की बस को हरीझंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर अधिवक्ता ऋषभदेव मिश्र, जिलाध्यक्ष विश्व हिंदू महासंघ विधि प्रकोष्ठ गंगा समिति विनय पांडेय, विकास पांडेय जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा सिराथू, अभिषेक नारायण दुबे, अर्पित दुबे, आयुष दुबे, दिनेश कुमार, सत्यम केसरवानी, भानु मिश्र, दीपेंद्र अग्रहरि, ओमशंकर साहू, धनंजय यादव आदि समेत तमाम लोग शामिल रहे।
बेगम अख्तर पुरस्कारः 15 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं कलाकार |
ICICI Lombard पर दस हजार का जुर्माना, ब्याज सहित रकम देने का आदेश |
जिला मुख्यालय से सूबे और देश की राजधानी के लिए रवाना की गई कलश यात्रा के खान-पान, सुरक्षा और सेहत को ध्यान में रखते हुए आवश्यक इंतजामात किए गए हैं। सुरक्षा कर्मियों को भी लगाया गया है। 28 अक्टूबर को लखनऊ में होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में अमृत कलश यात्रा को लखनऊ में भ्रमण कराने के बाद 29 अक्टूबर को दिल्ली के लिए रवाना किया जाएगा, जबकि 30 अक्टूबर को कर्तव्य पथ, नई दिल्ली में ग्रैंड फिनाले सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा और देशभर से आए 7500 अमृत कलश व देशी पौधों से अमृत वाटिका का निर्माण किया जाएगा।