चेहल्लुमः नमाज बाद सिलसिलेवार अंजुमनों ने निकाला जुलूस, पढ़ा नौहा
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). दो माह और आठ दिनों तक चलने वाले अज़ादारी के दौर में करबला के 72 शहीदों का चेहल्लुम (Chehallum) ग़मगीन माहौल में निकाला गया। नवाब आज़म हुसैन के अज़ाखाने में मौलाना आमिरुर रिज़वी की तक़रीर के बाद काज़िम अब्बास, एजाज़ हुसैन, अहमद जावेद ‘कज्जन‘, ज़रग़ाम हैदर आदि ने पुरदर्द मर्सिया पढ़ते हुए जुलूस निकाला, जो बच्चाजी धर्मशाला तक पहुंचा। ज़ोहर की नमाज़ के बाद सिलसिलेवार अंजुमनों ने नौहा पढ़ते हुए जुलूस निकाला।
सबसे पहले अंजुमन हुसैनिया क़दीम दरियाबाद उसके पीछे अंजुमन शब्बीरिया रानीमंडी व अंजुमन अब्बासिया रानीमंडी ने सिलसिलेवार नौहा पढ़ा और डा. चड्ढा रोड, कोतवाली, नखास कोहना, खुल्दाबाद और हिम्मतगंज होते हुए चकिया स्थित शिया करबला पहुंचे। आज़म हुसैन से निकले जुलूस की अगुवाई शुजा हैदर, जलाल हैदर, कमाल हैदर, ज़हीर बाक़र ज़हीर जाफर, ज़हीर काज़िम आदि ने की।
SDM साहब! पात्र-अपात्र का खेल कर क्यों मजाक कर रहे हैं? |
पूर्व सांसद रेवतीरमण सिंह के प्रतिनिधि ने सौंपा एक लाख का चेक |
वहीं दूसरा बड़ा दुलदुल का जुलूस अंजुमन हैदरिया रानीमंडी के नौहाख्वान हसन रिज़वी व साथियों के नौहाख्वानी के साथ निकाला गया। अंजुमन मज़लूमिया के नौहाख्वान अरशद, इरशाद हुसैन आदि भी नौहों और मातम की सदाओं को बुलंद करते हुए जुलूस लेकर करबला पहुंचे। तीसरा जुलूस इमामबाड़ा हाशिम रज़ा आब्दी से अंजुमन आबिदया के नौहाख्वान मिर्ज़ा काज़िम अली के नेतृत्व में निकाला गया। अंजुमन शब्बीरिया अंजुमन अब्बासिया, अंजुमन मज़लूमिया, अंजुमन हैदरिया व अंजुमन आबिदया के सदस्यों ने कोतवाली से नखास कोहना तक तेज़ धार की छूरियों से लैस ज़ंजीरों से पुश्तज़नी व सिर पर मातम कर इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के नाम पर खुद को लहूलुहान कर लिया।
जुलूस में सभी मातमी अंजुमनों के परचम (अलम) के साथ ताबूत हज़रत इमाम हुसैन, ताबूत हज़रत अली अकबर, बिस्तर आबिदे बीमार, ज़ुलजनाह, जनाबे ज़ैनब उम्मे कुलसूम की ऊंटों पर रखी अमारी भी शामिल रही। रास्ते भर अक़ीदतमंदों ने तबर्रुक़ात पर फूल माला चढ़ाकर नम आंखों से अक़ीदत पेश की। देर शाम करबला पहुंचे जुलूस में शामिल तबर्रुक़ात के फूलों को अश्रुपूरित नेत्रों से गंजे शहीदां में सुपुर्द-ए-खाक किया गया।
इस जुलूस में मौलाना जवादुल हैदर रिज़वी, मौलाना डा. रिज़वान हैदर रिज़वी, ताज रिज़वी, खुशनूद रिज़वी, आग़ा मोहम्मद कैसर, गौहर क़ाज़मी, कौसर अस्करी, मसूद आब्दी, सैय्यद मोहम्मद अस्करी, शाहिद प्रधान, सलमान मुस्तफा, आसिफ रिज़वी, ज़ामिन हसन, शजीह अब्बास परवेज़ पूर्व पार्षद अख्तर अंसारी, पार्षद फसाहत हुसैन आदि शामिल रहे।
एक क्विंटल लहन, 40 लीटर कच्ची शराब के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार |
स्वरोजगार के लिए दिया जाएगा मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण, 15 सितंबर तक करें आवेदन |
इसी तरह चेहल्लुम (Chehallum) पर दरियाबाद इमामबाड़ा सलवात अली खान से ताहिर मलिक, शौज़फ मलिक, औन ज़ैदी, जौन ज़ैदी के संरक्षण में ऐतिहासिक चेहल्लुम जुलूस निकाला गया, जो अपने परंपरागत मार्गों से होता हुआ बलुआघाट, बहादुरगंज, लोकनाथ चौराहा, कोतवाली, डा. चड्ढा रोड, रानीमंडी इमामबाड़ा आग़ा महमूद पर पहुंचा। इसके बाद अतरसुइया के मार्ग से होते हुए वापस उसी स्थान पर पहुंच कर संपन्न हुआ। जुलूस में सफेद फरैरे का विशाल अलम आकर्षण का केंद्र रहा, वहीं ताबूत, अलम, ज़ुलजनाह आदि भी ज़ियारत को शामिल रहे।
जुलूस मार्ग पर पानी, शर्बत व खाने के लगे शिविरः रानीमंडी से लेकर चकिया स्थित करबला तक लगभग 50 से 60 स्थानों पर स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा पानी, शर्बत, चाय, बिस्किट, बिरयानी अक़ीदतमंदों को तक़सीम की जाती रही। यादगार हुसैनी इंटर कालेज में गौहर क़ाज़मी की ओर से अक़ीदतमंदों को काली मसूर की दाल, चावल सलाद व चटनी के साथ दस्तरख्वान सजा कर खिलाया गया। अंजुमन ग़ुंचा-एक़ासिमया बख्शी बाज़ार की ओर से अहमदगंज ताहिरा हाऊस में नज़रे शोहदा-ए-करबला व असीराने करबला दिलाई गई, जिसमें सैकड़ों लोगों ने शिरकत करते हुए नज़र चखी।
53 यूनिट रक्तदान कर दिया इंसानियत का पैग़ामः इंक़ेलाबी ब्लड डोनर एसोसिएशन व नाज़ ब्लड बैंक के संयुक्त तत्वावधान में हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के चेहल्लुम (Chehallum) के अवसर पर यादगार हुसैनी इंटर कालेज में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। आयोजक व संस्थापक इब्डा शाहिद अस्करी, संरक्षक गौहर क़ाज़मी, अध्यक्ष शाहीन क़ाज़मी, सचिव कैप्टन मोहम्मद मेंहदी, संयुक्त सचिव सैय्यद मोहम्मद अस्करी के संरक्षण में लगभग 53 यूनिट रक्तदान किया गया।
रक्तदान करने वालों में मोहम्मद मेंहदी नक़वी, आरिज़, अली क़ाज़मी, ज़हीर अब्बास, हैदर अब्बास, मोहम्मद नक़वी, हुसैन अस्करी, मोहम्मद शारिक़, हुसैन अहमद, मोहम्मद अब्बास, कुमैल हुसैन, सैय्यद ज़ुल्फ़ेक़ार हैदर, अहमद अब्बास, सैय्यद तौहीद हैदर आदि शामिल रहे। शिविर में नाज़ हास्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर अमित यादव, डा. विश्वदीप केसरवानी, डा. ईशान ज़ैदी, मैनेजर अर्सलान खान, अकबर खान, वज़ीर खान, मुज़फ्फर बाग़ी, युसूफ अस्करी, परवेज़ रिज़वी, फर्रुख अब्बास, ज़ीशान मेंहदी ‘ऐमन‘, हसन अख्तर, माशू अब्बास, ऊरुज अब्बास, ऐजाज़ नक़वी के अलावा ब्लड बैंक से हनीफ शेख, शैलेंद्र सिंह, विवेक कुमार यादव, सिफत नाज़ शामिल रहे।