प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). आत्महत्या की नीयत से कुएं में छलांग लगाने वाले युवक को बचाने के लिए परिवार के ही पिता-पुत्र ने कुएं में उतरकर जानबचाने की कोशिश की, लेकिन इस प्रयास में दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई, जबकि एक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यह मामला कोतवाली देहात के ग्रामसभा बढ़नी का है। परिवार मेंएक साथ दो-दो युवा बेटों की मौत से कोहराम मचा हुआ है।
जानकारीके मुताबिक बढ़नी के पूर्व प्रधान सुभाष वर्मा का बेटा राहुल वर्मा (24) मकान के सामने स्थित कुएं की जगत पर बैठा था। इसी दौरान आत्महत्या की नीयत से राहुल ने कुएं में छलांग लगा दी। उसे बचाने के लिए राहुल का चचेरा भाई सूरज वर्मा (22) और सूरज के पिता बेंचू वर्मा भी कुएं में उतरे, लेकिन दोनों राहुल को बचाने में कामयाब नहीं हो सके।
स्थिति बिगड़ती देख स्थानीय लोगों ने तत्काल पलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर सर्विस की मदद से तीनों को कुएं के बाहर निकलवाया और इलाज के लिए अस्पताल भेजा, जहां पर राहुल और सूरज को मृत घोषित करदिया गया, जबकि बेंचू वर्मा की हालत स्थिर बताई जा रही है।
मामले की जानकारी देते हुए एएसपी (पूर्वी) दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि राहुल वर्मा चिकनपाक्स से ग्रसित था। आज सुबह उसने घर के सामने स्थित कुएं में आत्महत्या की नीयत से छलांग लगा दी। उसे बचाने के लिए राहुल के चाचा बेंचू वर्मा और सूरज वर्मा पुत्र बेंचू वर्मा कुएं में उतरे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया। जहां राहुल और सूरज को मृत घोषित करदिया गया, जबकि बेंचू का इलाज चल रहाहै।