अखिलेश यादव की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीः अमरनाथ मौर्य
सपा प्रत्याशी कंचन चौधरी के समर्थन में आयोजित जनसभा में सपा प्रत्याशी को जिताने की अपील
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव अमरनाथ मौर्य ने कहा, निकाय चुनाव में नगर पंचायत शंकरगढ़ में इतिहास बनने जा रहा है। यहां पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के आसपास कोई प्रत्याशी नहीं दिख रहा है। सभी लोग एक होकर पार्टी प्रत्याशी कंचन चौधरी को भारी बहुमत से जिताएं। अमरनाथ मौर्य ने कहा, सपा ही एक ऐसी पार्टी है, जो सभी का विकास करने की क्षमता और इच्छाशक्ति रखती है।
नगर पंचायत शंकरगढ़ की सपा प्रत्याशी कंचन चौधरी के समर्थन में आयोजित जनसभा में पार्टी कार्यकर्ताओं और मतदाताओं में जोश भरते हुए अमरनाथ मौर्य ने कहा, सपा सुप्रीमो अखिलाश यादव की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। भारतीय जनता पार्टी शिक्षा का व्यवसायीकरण कर रही है।
उन्होंने कहा कि नगर पंचायत का चुनाव नहीं, अब आन, बान और शान की लड़ाई है। अगले वर्ष 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं। थोड़े परिश्रम से ही साइकिल दौड़ पड़ेगी। सपा प्रत्याशी कंचन चौधरी को कर्मठ और जुझारू प्रत्याशी करार देते हुए जिताने की अपील की। कंचन चौधरी के जीतने से नगर में चतुर्दिक विकास की गंगा बहेगी।
जनसभा को जिलाध्यक्ष पप्पूलाल निषाद, राष्ट्रीय सचिव वजीर खान ने भी संबोधित किया। संचालन पूर्वप्रधान राजकरन सिंह पटेल ने किया। इस मौके पर पूर्व प्रमुख गुलाब कली, कृपाशंकर बिंद, राजेश चौधरी, सभासद प्रत्याशी रानी पांडेय, अनीश खान, भागीरथी बिंद, बृजेश यादव, बलबीर पटेल, दिनेश सिंह, रामबहादुर, लाल बहादुर यादव, शैलेंद्र सिंह यादव, अर्जुन तिवारी, संजय तोमर, राजू पाल, कमला देवी मौजूद रहीं। अंत में सपा प्रत्याशी प्रत्याशी कंचन चौधरी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।