अवध

कला, क्राफ्ट और पपेट्री प्रतियोगिता में विवेक, इबरार, रीनू, होरीलाल का चयन

12 से 15 सितंबर तक राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान में हुई थी प्रतियोगिता

लखनऊ/भदोही. चतुर्थ राज्य स्तरीय कला, क्राफ्ट एवं पपेट्री प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रदेशभर के शिक्षकों के चयन का परिणाम घोषित कर दिया गया है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के बैनर तले 12 सितंबर से 15 सितंबर तक हुई प्रतियोगिता में कालीननगरी के नाम से प्रसिद्ध भदोही में तैनात शिक्षक विवेक श्रीवास्तव और इबरार अहमद का चयन किया गया है।

चयनित शिक्षकों के पुरस्कार वितरण की सूचना अलग से डीआईओएस और बीएसए के माध्यम से दी जाएगी। प्रदेशभर के जिलों से चयनित शिक्षकों के द्वारा नवाचार के माध्यम से कला, क्राफ्ट और पपेट्री को शिक्षण सामग्री से जोड़ा गया। निर्णायक मंडल के द्वारा शिक्षकों द्वारा निर्मित सामग्री से लर्निंग आउटकम, कक्ष में उपयोगिता, सामग्री का स्वरूप, व्यवहारिकता और उस पर होने वाले खर्च को भी ध्यान में रखा गया। यह चयन प्राथमिक और उच्च प्राथमिक श्रेणी में भाषा, गणित और विज्ञान के क्षेत्र में किया गया है।

इस प्रतियोगिता में भदोही जनपद के कंपोजिट विद्यालय भगवास में तैनात विवेक श्रीवास्तव के साथ वाराणसी से तूबा आसिम, सोनभद्र से रमेशचंद्र जायसवाल, मिर्जापुर से गीता सिंह, बलिया से रिंकी सिंह, संतकबीरनगर से अनीता त्रिपाठी, श्रावस्ती से आकांक्षा जैन, महराजगंज से राजेंद्र कुमार वर्मा, फतेहपुर से श्वेता श्रीवास्तव, झांसी से प्रीति श्रीवास्तव, कानपुर देहात से अमित कौशल का चयन किया गया है।

मिशन शक्ति: मैराथन में उमा नंबर वन, सुनीता को दूसरा और उपसना को तीसरा स्थान
जलेसरगंज और असरही के तस्कर सुल्तानपुर में चला रहे थे असलहा फैक्ट्री, तीन गिरफ्तार

प्रतापगढ़ जनपद से अनामिका पांडेय (कंपोजिट विद्यालय डोमीपुर, भुवालपुर), रश्मि मिश्रा (माधौपुर फरदिया), अंकिता सिंह, प्रयागराज से कंपोजिट विद्यालय पालपुर, चाका से रीनू जायसवाल, होरीलाल दिवाकर (भीटा, जसरा), कौशांबी से अनिनेंद्र प्रताप सिंह, आजमगढ़ से सुमनलता मौर्या, गोंडा से मनोज दीक्षित,

इसी क्रम में लखीमपुर खीरी से ओमप्रकाश, पीलीभीत से सीमा राय, कुशीनगर से मनोरमा त्रिपाठी, शामली से मोहित बंसल, मेरठ से प्रतिभा रानीभारती, शाहजहांपुर से पूजा भार्गव, गौतमबुद्धनगर से रूसी गुप्ता, बिजनौर से ऋतु रानी, मुजफ्फरनगर से अभिषेक त्यागी, गाजियबाद से भारती, सहारनपुर से नीतिक, रामपुर से आलिया बी, अलीगढ़ से प्रियंका अग्रवाल, एटा से निहारिका वर्मा, बुलंदशहर से सत्यप्रकाश वर्मा, हापुड़ से ममता गुप्ता, इटावा से रेनू कुमारी, बरेली से सबिता शर्मा चयनित हुई हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button