नेत्रदान पखवाड़ा का शुभारंभ, सीएमओ ने जागरुकता रैली को दिखाई हरी झंडी
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). प्रयागराज में 25 अगस्त से लेकर आठ सितंबर तक नेत्रदान जागरुकता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आशु पांडेय ने जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाई। तेज बहादुर सप्रू हास्पिटल से रवाना हुई जागरुकता रैली विभिन्न स्थानों का भ्रमण करने के उपरांत वापस सीएमओ दफ्तर पर आकर समाप्त हुई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आशु पांडेय ने कहा कि नेत्रदान करना बहुत ही पुनीत कार्य है। किसी के भी द्वारा किया गया नेत्रदान किसी की जिंदगी में रोशनी भर सकता है। आपके नेत्रदान से कोई भी इस खूबसूरत सरजमीं को खुली आंखों से देख सकता है। सीएमओ ने ज्यादा से ज्यादा लोगों से नेत्रदान की अपील की।
प्रयागराज में मिला चित्रकूट का किशन, कर्वी में दर्ज है अपहरण का मामला |
जिला कार्यक्रम प्रबंधक डा. (मेजर) एसके सिंह ने बताया कि मनोहर दास आई हास्पिटल में आई बैंक की स्थापना की गई है। कोई भी मरणोपरांत नेत्रदान कर सकता है। नेत्रदाताओं के लिए नेत्रदान की संपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। यदि एक व्यक्ति नेत्रदान करता है, उससे चार लोगों की जिंदगी रोशन हो सकती है। इस जागरुकता रैली में ग्लोबल हास्पिटल पैरा मेडिकल कालेज के छात्र व छात्राओं के साथ विभागीय अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए।