प्रयागराज (राहुल सिंह). हिंद मजदूर सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भोलानाथ तिवारी ने गुरुवार को 12 सूत्रीय ज्ञापन उप श्रमायुक्त राजेश मिश्र को सौंपा। ज्ञापन में श्रमिकों से जुड़ी समस्याओं की तरफ ध्यान आकृष्ट कराते हुए उनके निदान की मांग की गई है।
बीते दिनों मलेशिया में आयोजित श्रमिक सम्मेलन में भाग लेने के बाद स्वदेश लौटे भोलानाथ तिवारी ने कहा, श्रमिकों की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया है, साथ ही समस्याओं के शीघ्र निदान की मांग की गई है।
भोलानाथ तिवारी ने बताया कि ज्ञापन में अलग-अलग क्षेत्रों में कार्यरत श्रमिकों की समस्याओं का जिक्र किया है। बताया कि सबसे बड़ी समस्या श्रमिकों के पंजीयन को लेकर है। आंकड़ा बीस लाख श्रमिकों के पंजीकरण का है, लेकिन बीते कई माहसे श्रमिकों के पंजीकरण का नवीनीकरण नहीं हो रहा है।
इसके अलावा ग्रामीण और शहरी इलाकों में लेबर अड्डों पर श्रमिकों का श्रमिक कार्ड बनाए जाने, सीएससी केंद्रों पर कार्ड पंजीयन, नवीनीकरण, योजनाओं के आवेदन बंद कर श्रमिक कार्यालयों पर निदान की मांग की गई है।
इसी तरह फोर लेन समेत अन्य सड़कों के निर्माण में लगे श्रमिकों का शिविर लगाकर पंजीयन कार्ड बनाने, कुंभ मेले में निर्मित होने वाले 33 पांटून पुलों के निर्माण में लगे श्रमिकों का भी कार्ड बनाने, संविदा की तरह कार्यरत हर विभाग में कार्यरत श्रमिकों-कर्मियों को वेतन सुनिश्चित किए जाने, सामाजिक सुरक्षा समेत कई मांगों पर ध्यान आकृष्ट कराया गया है।
इस मौके पर भोलानाथ तिवारी के साथ कांस्ट्रक्शन, फारेस्ट एंड वुड वर्कर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष श्याम श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।
“नये श्रमिकों का पंजीकरण, पुराने का नवीनीकरण और योजनाओं के आनलाइन किए गए आवेदन अधर में हैं। श्रमिकों की समस्याओं को लेकर आईजीआरएस से शिकायत की गई, जिस पर जांच व कार्यवाही का आश्वासन मिला था कि शीघ्र ही कन्या विवाह आदि के आवेदन, पंजीकरण, नवीनीकरण का कार्य आनलाइन शुरू हो जाएगा, लेकिन अभी तक समस्या जस की तस बनी हुई है। आईजीआरएस पर की गई शिकायत को फर्जी निस्तारण दिखाकर कागजी वाहवाही लूटी जा रही है।”
अहद अहमद सिद्दीकी
उपाध्यक्ष, हिंद मजदूर सभा, सचिव मिस्कीन सेवा संस्थान ट्रस्ट।