1500 मीटर स्वीकृत सड़क के स्थान पर 1300 मीटर निर्माण का आरोप। लाखों रुपये के गबन की शिकायत, पुरानी सड़क पर लेपन कराने का मामला
प्रयागराज (राहुल सिंह). यमुनापार के मांडा ब्लाक में एक सड़क के निर्माण में बड़े पैमाने पर धांधली की गई है। मामले की शिकायत भाजपा महिला मोर्चा की जिला महामंत्री पूजा मिश्रा लोनिवि समेत अन्य उच्चाधिकारियों से की थी। इस मामले की शिकायत पर लोनिवि की जांच टीम ने मौका मुआयना किया।
मिर्जापुर से आई लोकनिर्माण विभाग के अफसरों की टीम ने न सिर्फ का मौका मुआयना किया, बल्कि सड़क को खोदकर उसकी गहराई और उसमें इस्तेमाल की गई सामग्री की भी जांच की। इस मामले की शिकायत पर उप सचिव राजेशप्रताप सिंह ने लोनिवि के प्रमुख अभियंता (विकास) को मामले की जांच के आदेश दिए थे।
इस सड़क का निर्माण टीकापुर से खौरुवा पाल बस्ती तक 1.5 किमी किया जाना था। इसके लिए 1.2 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। 92 लाख रुपये काभुगतान भी मार्च, 2024 तक कर दिया है।
दूसरी तरफ संबंधित ठेकेदार के द्वारा 2005 में जिला पंचायत के द्वारा बनवाई गई सड़क को 750 खोदकर चौड़ाई बढ़ाते हुए उसी पर काली गिट्टी की लेयर चढ़ा दी गई। पूजा मिश्रा का आरोप है कि इसके बाद अवशेष सड़क का हिस्सा स्वीकृत स्थान पर न करवाकर अन्य बनवा दिया गया।
सड़क निर्माण में मानक का ध्यान नहीं रखा गया है। चूना के स्थान पर मिट्टी मिलाई गई। सफेद, काली गिट्टी की गुणवत्ता और तारकोल की उचित मात्रा का मिश्रण नहीं किया गया। आरोपित है कि लोनिवि के अवर अभियंता एक दशक से अधिक समय से मांडा ब्लाक में ही जमे हुए हैंऔर सड़क निर्माण में बड़े पैमाने पर धांधली कर रहे हैं।
आगरा में रिश्तेदारों के नाम बनाई अकूत संपत्ति
पूजा मिश्रा का आरोप है कि पचेड़ा से धरकार बस्ती में लगभग छह वर्ष पूर्व स्वीकृत सड़क बनाई ही नहीं गई और पूरे धन का गबन कर लिया गया। लोनिवि के अवर अभियंता के द्वारा तीन साल के पहले बनवाई गई स़ड़कों की जांच करवाई जाए तो करोड़ों रुपये के घोटाले का खुलासा होगा।
महिला मोर्चा की जिला महामंत्री पूजा मिश्रा का आरोप है कि लोनिवि के संबंधित अवर अभियंता द्वारा सरकारी धन लूटकर रिश्तेदारों के नाम पर आगरा में करोड़ों रुपये का होटल, मकानऔर अन्य संपत्ति खड़ी की गई है। पूजा मिश्रा ने कुंभ के कार्यों में भी रुचि नहीं लेने का आरोप लगाया है।