अवधताज़ा खबरपूर्वांचलराज्य

UP से कार चुराकर Bihar में करते थे सौदा, SOG और फूलपुर पुलिस ने तीन को दबोचा

तीनों अभियुक्तों की निशानदेही पर चुराई गई बोलेरो, स्विफ्ट कार, मोटरसाइकिल के साथ तीन लाख रुपये भी बरामद

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). एसओजी गंगानगर (SOG Ganganagar) और फूलपुर थाने की संयुक्त टीम ने वाहन चोरी करने वाले गिरोह को गिरफ्तार किया है। जनपद में तीन अलग-अलग स्थानों पर हुई चोरी कीघटनाओं का खुलासा हुआ है। पुलिस ने फूलपुर से चोरी हुई बोलेरो, सोरांव से चोरी हुई कार और सिविल लाइंस से चोरी हुई बाइक बरामद की है।

इसके अलावा इनके पास से तमंचा व तीन लाख रुपये भी बरामद हुए हैं। गिरफ्तारी और बरामदगी कीजानकारी देते हुए डीसीपी गंगानगर ने बताया कि फूलपुर थाने पर दर्ज धारा-379 के केस में मोहम्मद शमसाद उर्फ पकन्ना पुत्र अजीतमुल्ला (शाहगंज, सोरांव), एजाज पठान पुत्र स्व. सेराज (नईगंज, जौनपुर) और अफसर अली पुत्र स्व. जमशेद आलम (ग्राम बगरावाजित, मनियारी, मुजफ्फरपुर, बिहार) गिरफ्तार किया गया है।

एसओजी और फूलपुर थाने की संयुक्त टीम ने तीनों को फूलपुर क्षेत्र से चोरी हुई बोलेरो के साथ की है। इनके कब्जे से 12 बोर का तमंचा, कारतूस और तीन लाख रुपये भी बरामद हुए। गिरफ्तारी के पश्चात पूछताछ में तीनों ने चोरी की दो और घटनाओं का खुलासा किया है।

तीनों की निशानदेही पर सोरांव थाना क्षेत्र से चोरी हुई स्विफ्ट कार (JH01-EE-5007) और सिविल लाइंस से चोरी हुई मोटरसाइकिल (UP70-FY-1457) को बरामद किया गया। फूलपुर में पहले से दर्ज चोरी के मामले में धारा-411/413/414 व 3/25 आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी करते हुए तीनों का चालान भेज दिया गया है।

तीनों चोरों के खिलाफ दर्ज हैं दो दर्जन मामले

पूछताछ में तीनों ने बताया कि वह लोग यहां के अलग-अलग स्थानों से वाहन चोरी करते थे, इसके बाद उसे बिहार के मुजफ्फरपुर में ले जाकर बेच देते थे। जेल की सलाखों के पीछे जा चुके  मोहम्मद शमसाद उर्फ पकन्ना के खिलाफ फूलपुर थाने में सिर्फ एक केस दर्ज है तो एजाज पठान उर्फ ताज मोहम्मद उर्फ ताजू उर्फ रिजवान के खिलाफ फूलपुर कोतवाली में आठ, बहरिया, सोरांव, कीडगंज, जार्जटाउन, सिविल लाइंस थाने में एक-एक और समीपवर्ती जनपद जौनपुर के थाना पंवारा में भी एक मामला दर्ज है।

जबकि असरफ अली के खिलाफ फूलपुर में पांच, बहरिया, सिविल लाइंस, जार्जटाउन में एक-एक और जौनपुर के पंवारा थाने में एक मामला दर्ज है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक दीनदयाल सिंह, एसओजी प्रभारी हेमेंद्र प्रताप सिंह,एसआई मंगला यादव, मोनिश आलम, शुभम, एचसीपी सिद्धार्थ शंकर राय,बृजेश सिंह, देवेंद्र प्रताप, अनुग्रह वर्मा आदि शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button