जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने कहा- जन-जागरुकता पर जोर, स्कूल-कालेज में विशेष रूप से दिया जाए ध्यान
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). मादक पदार्थों के अवैध व्यापार पर नियंत्रण व नशा मुक्ति के प्रचार-प्रसार के लिए जिला स्तरीय नार्को कोआर्डिनेशन की बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में संगम सभागार में हुई जिलाधिकारी ने विद्यालयों में नशे के प्रति छात्रों को जागरूक किए जाने के लिए एडीआईओएस को कार्ययोजना बनाने और जुलाई से प्रत्येक माह में एक-चौथाई स्कूलों में भाषण, निबंध, क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन व प्रार्थना स्थल पर नशा मुक्ति की शपथ दिलाने के लिए कहा है।
जिलाधिकारी ने आगामी नार्को कोआर्डिनेशन की बैठक में क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी व समाज कल्याण अधिकारी को उपस्थित रहने व कालेजों में नशा मुक्ति के सम्बंध में जन-जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन कराने के लिए कहा है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से स्वरूपरानी मेडिकल कालेज में स्थापित 10 बेड के डी-एडिक्शन सेंटर में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी ली और कहा कि व्यसनियों की काउंसिलिंग किए जाने एवं इलाज करने के लिए निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित सभी उपजिलाधिकारियों से अपनी तहसीलों में अधिकारियों व लेखपालों के माध्यम से लगातार चेकिंग व मादक पदार्थों के हानिकारक प्रभावों के संबंध में जन-जागरूकता अभियान चलाते रहने के लिए कहा है, जिससे कोई व्यक्ति मादक पदार्थों का दुरूपयोग व खेती न करें।
ड्रग इंस्पेक्टर से ड्रग मूवमेंट, सेंसिटिव रूट की जानकारी व उपयोग की सूचना को पुलिस विभाग से साझा करने के लिए कहा है। ड्रग इंस्पेक्टर से कहा कि, नशे के रूप में प्रयुक्त की जा सकने वाली सभी दवाइयों की सूची मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध कराएं और ऐसी दवाओं की बिक्री का रिकार्ड रजिस्टर बनवाएं। डाक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के बिना प्रतिबंधित मादक पदार्थ, इंजेक्शन, सिरप की बिक्री न होने पाए।
जिलाधिकारी ने पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों को ग्राम प्रधान, ग्राम विकास अधिकारी के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में नशे के प्रति जागरूकता के लिए अभियान चलाने व ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाली प्रत्येक बैठक में इसके दुष्परिणामों के बारे में चर्चा किए जाने के लिए कहा है।
आबकारी विभाग को अवैध शराब को बनाने व बिक्री पर रोक लगाने के लिए निर्देशित किया। जिला प्रोबेशन अधिकारी को अपनी संस्थाओं में नशे के प्रति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराने के लिए कहा। बैठक में सीडीओ गौरव कुमार, डीसीपी अभिषेक भारती मौजूद रहे।