प्रयागराज (आलोक गुप्ता). पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा ने कहा, पॉक्सो एक्ट एवं बलात्कार से जुड़े अपराधों में त्वरित कार्यवाही की जाए। ऐसे प्रकरण की विवेचनात्मक कार्यवाही निर्धारित समयावधि दो माह के भीतर हर हाल में पूरी की जाए। महिलाओं और बच्चों से जुड़े अपराध में रिस्पांस टाइम कम से कम होना चाहिए। नवागत पुलिस कमिश्नर रिजर्व पुलिस लाइन के त्रिवेणी सभागार में मातहत अफसरों की गोष्ठी को संबोधितकर रहे थे।
राजपत्रित एवं अराजपत्रित पुलिस अधिकारियों की गोष्ठी में पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा ने कहा, महाकुंभ-2025 के दृष्टिगत सभी अधिकारी अपने क्षेत्र की संभावित समस्याओं को चिन्हित कर संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर समय से निस्तारित कराएं। गो हत्या और तस्करी पर कठोर कार्यवाही की जाए। धर्म संपरिवर्तन से जुड़े अपराधों पर तथ्यों के आधार पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित कराएं।
किसी भी प्रकार के दिवस और प्लेटफार्म से आने वाली शिकायतों को त्वरित निपटाएं। भूमि संबंधी मामलों में पुलिस व राजस्व की संयुक्ट टीम का गठन किया जाए। कम्युनिटी पुलिसिंग पर फोकस करते हुए पुलिस के सहयोगी लोगों से समन्वय बनाएं और लगातार मीटिंग करते रहें।
पुलिस कमिश्नर ने कहा, बदलते दौर में तकनीक आधारित पुलिसिंग करें, बेसिक पुलिसिंग बीट सिस्टम, पिकेट, गश्त पर फोकस करते हुए अपराधों से संबंधित हॉट स्पॉट चिन्हित कर पुलिस की विजिविलिटी बनाए रखें। ट्रैफिक जाम की समस्याओं को भी एनालिसिस कर ब्लैक स्पाट को चिह्नित करें और हादसों से बचाव के लिए साइन बोर्ड लगवाएं।
गुंडा एक्ट, गैंगस्टर में नियमानुसार निरोधात्मक कार्यवाही की जाए। संगठित अपराध के लिए जीरो टालरेंस की नीति अपनाएं। ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत चिह्नित मामलों में स्पीडी ट्रायल कराते हुए सजा दिलवाएं। एक जुलाई से तीन नये कानून लागू हो रहे हैं, इसलिए सभी अधीनस्थों की ट्रेनिंग सुनिश्चित की जाए।
आगामी त्योहारों, कांवड़ यात्रा व बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर सभी तैयारियां अभी से पूरी कर लें। पीस कमेटी कीबैठक करवाएं। मोहर्रम के ताजिए का रूट पहले से निर्धारित करलें। किसी नये रूट का प्रयोग न करने दें। कांवड़ मार्गों पर भी तैयारी अभी शुरू कर दें। कांवड यात्रा वाले रास्तों पर वाहनों का आवागमन नहीं होना चाहिए। इसी तरह परीक्षा केंद्र बनाए जाने वाले स्कूलों का भ्रमण कर प्रबंधक/प्रधानाचार्यों से बातचीत करें। बैठक में डीसीपी नगर, गंगानगर, यमुनानगर समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।