चहेतों को परिचालक बनाने के लिए आधी रात खोला जा रहा जेम पोर्टल
उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ ने परिवहन निगम के एमडी से की शिकायत
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ ने परिचालक पद की भर्ती के लिए जेम पोर्टल नहीं खोले जाने की शिकायत एमडी से की है। एमडी को प्रेषित प्रार्थनापत्र में बताया गया है कि इस समय प्रदेश के साथ-साथ प्रयागराज परिक्षेत्र में परिचालक के पदों के लिए आनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं। आवेदन केलिए आनलाइन फार्म भरने का आदेश जारी किया गया है, लेकिन संबंधित जेम पोर्टल ही नहीं खुल रहा है, ऐसे में जब वेबसाइट ही नहीं खुलेगी तो लोग आवेदन कैसे करेंगे। इस मामले में एआरएम कार्यालय में भी संपर्क करने पर कोई ठोस जवाब नहीं दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवती को कुचला
यह भी पढ़ेंः तमसा तीरे घोघर बीर बाबा के मेले में उमड़ी भारी
यह भी पढ़ेंः ‘संघर्ष जितना बड़ा होगा, जीत उतनी ही शानदार होगी’
कर्मचारी संघ के क्षेत्रीय दलसिंगार यादव ने अपने पत्र में आरोप लगाया है कि मेसर्स एसएस इंटरप्राइजेज और क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय की मिलीभगत से ऐसा किया जा रहा है, ताकि इस भर्ती में आम लोग आवेदन न कर सकें और अपने चहेतों को फायदा पहुंचायाजा सके। मेसर्स एसएस इंटरप्राइजेज के द्वारा कुछ खास लोगों का आवेदन स्वीकार किया जा रहा है। दलसिंगार यादव ने आरोपित किया है कि आनलाइन आवेदन दिखाने के लिए आधी रात पोर्टल खोला जा रहा है।
दलसिंगार यादव ने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ भ्रष्टाचार को खत्म करने की बात करते हैं, लेकिन जिम्मेदार पदों पर बैठे लोग भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने में लगे हुए हैं।
17 जनवरी तक ही किया जा सकेगा आवेदनः बताते चलें कि परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक प्रयागराज की तरफ से परिचालकों के आनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। इसके लिए वेबसाइट https://sewayojan.up.nic.in पर आवेदन करने के लिए निर्देशित किया गया है। इस भर्ती में अनुसूचित जाति के 56, अनुसूचित जनजाति के पांच, अन्य पिछड़ा वर्ग के 72 पद एवं सामान्य के 132 (119 सामान्य, 13 आर्थिक रूप से कमजोर) पदों के लिए मेसर्स एसएस इंटरप्राइजेज, रायबरेली के द्वारा आउटसोर्सिंग प्रक्रिया के तहत आवेदन ले जा रहे हैं। आवेदन नौ जनवरी से शुरू हुआ है और 17 जनवरी की शाम पांच बजे बंद कर दिया जाएगा।