रिवैंप इंडिया फाउंडेशन ने परिषदीय विद्यालय में किया पौधरोपण। उच्च प्राथमिक विद्यालय सरसेड़ी में बच्चों संग किया फलदार पौधों का रोपण
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). विकास खंड जसरा के उच्च प्राथमिक विद्यालय सरसेंडी में बुधवार को पौधरोपण किया गया। रिवैंप इंडिया फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित जागरुकता कार्यक्रम में बच्चों को पौधरोपण का महत्वसमझाया गया और सभी से पौधरोपण करने और पौधे के बड़ा होने तक उसका संरक्षण करने कीअपील की गई।
रिवैंप इंडिया फाउंडेशन की प्रयागराज हेड प्रशंसा सिंह ने कहा कि अब तक कानपुर एवं प्रयागराज के परिषदीय विद्यालयों में कुल 1500 फलदार पौधों को संस्था द्वारा लगाया गया है। संस्था द्वारा समाज में सरकारी स्कूलों के संबंध में मूलभूत सुविधाओं के अभाव जैसी फैली हुई भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।
प्रशंसा सिंह ने कहा, पौधरोपण अभियान के दौरान बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों को भी शिक्षा और पौधरोपण के प्रति जागरुक किया जा रहा है। अभिभावकों को शिक्षा का महत्व समझाया जा रहा है।
पौधरोपण और जागरुकता अभियान के दौरान संस्था के ध्रुव, प्रदीप यादव, आशीष, सृष्टि तिवारी, अपर्णा, प्रांजलि पांडेय, कुणाल कनौजिया एवं शिक्षिका कंचन सिंह, प्रीति श्रीवास्तव, रेखा रानी, महेंद्र कुमार, सुमंत तिवारी सहित अभिभावक उपस्थित रहे।
One Comment