प्रयागराज (आलोक गुप्ता). माध्यमिक शिक्षकों के लिए कक्षा नौ एवं 10 के हिंदी एवं अंग्रेजी विषय के उपचारात्मक शिक्षण एवं अन्य मुद्दों के प्रशिक्षण सत्र का समापन हो गया। डायट प्राचार्य राजेंद्र प्रताप ने कार्यक्रम की संक्षिप्त रूपरेखा प्रस्तुत की।
प्राचार्य ने कहा कि बेहतर प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए हमें ईमानदारी एवं सत्य निष्ठा के साथ प्रशिक्षण प्रदान करना चाहिए। उन्होंने आदर्श प्रशिक्षण के लिए एक आदर्श मास्टर ट्रेनर होने का संकल्प भी दिलाया। शुभकामना देते हुए कहा कि आप सभी मास्टर ट्रेनर्स अपने-अपने जनपदों में माध्यमिक शिक्षकों को आदर्श प्रशिक्षण प्रदान करें।
कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर्स के रूप में हिंदी विषय से रेखाराम, वीरभद्र प्रताप, शैलेंद्र कुमार सिंह, अंग्रेजी विषय से डा. अमित सिंह, अपर्णा सोनकर, रवींद्र कुमार यादव ने शिक्षण कौशल का प्रभावी प्रशिक्षण प्रदान किया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर एवं प्रतापगढ़ से आए हुए डायट प्रवक्ता एवं माध्यमिक शिक्षकों ने सहभागिता की। कार्यक्रम में डायट के समस्त प्रवक्ता, विनीत तिवारी, उत्कर्ष, शोभित, नेहा मौजूद रहीं। कार्यक्रम का समापन प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरण के साथ किया गया। यह जानकारी डायट एलुमनी विपिन कुमार कुशवाहा ने दी।