पानी से भरे गड्ढे में डूबने से पांच बच्चों की मौत, तीन को बचाया गया
रायबरेली (the live ink desk). बरसात के पानी से भरे छोटे तालाबनुमा गड्ढे में डूबने (drowning) से पांच बच्चों की मौत (Five children died) हो गई, जबकि तीन को समय रहते बचा लिया गया। यह दर्दनाक हादसा शनिवार को जनपद के गदागंज थाना क्षेत्र के ग्राम मंगताडेरा के मडरा वासीरियासत में हुआ।
जानकारी के मुताबिक मंगताडेरा के मजरा वासीरियासत के रहने वाले कुछ बच्चे शनिवार को छोटे तालाबनुमा गड्ढे में गांव के कुछ बच्चे स्नान करने की नीयत से कूदे थे। नहाने के दौरान बच्चे गहरे पानी में चले गए और डूबने (drowning) लगे। बच्चों का शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़े और डूब रहे बच्चों को निकाला गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।
बताया जाता है कि तालाबनुमा गड्ढे में डूबने से रीतू (8) पुत्री जीतू, सोनम (10) पुत्र सोनू, वैशाली (12) पुत्री विक्रम, रूपाली (9) पुत्री विक्रम और अमित (8) पुत्र सोनू की डूबकर मौत हो चुकी थी। जबकि संदिका और कोइली समेत एक अन्य बच्चे को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल ले जाया गया है।
विशेषाधिकार समिति का छलका दर्द, जनप्रतिनिधियों का भी फोन नहीं उठाते अधिकारी |
आईजीआरएस पोर्टलः दो दिन में करवाएं डिफाल्टर श्रेणी की शिकायतों का निस्तारण |
इस दर्दनाक हादसे की जानकारी होते ही उपजिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी डलमऊ, प्रभारी निरीक्षक गदागंज और पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और सभी शवों को कब्जे में लेकर पंचमाना भरा। आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है। दूसरी तरफ एक साथ पांच बच्चों की मौत से पूरे गांव में मातम पसर गया है। परिजनोंके आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।
मृतक बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस हादसे की जानकारी होने पर आसपास के गांव से भी लोग सांत्वना देने के लिए मंगताडेरा गांव पहुंच रहे हैं। इस मामले में पुलिस अधीक्षक रायबरेली का कहना है कि मंगताडेरा गांव में जिस तालाब पर यह हादसा हुआ है, वहां पर रोजाना बच्चे खेलने के लिए जाया करते थे। आज भी खेल के दौरान ही एक बच्चा डूबने लगा तो उसे बचाने की कोशिश में अन्य बच्चे भी पानी में चले गए।
एसपी ने बताया कि तालाब की मिट्टी काफी नरम थी और बच्चे उसी में फंसते चले गए। सभी शवों को चीरघर भेज दिया गया है। इस मामले में शासन-प्रशासन की तरफ से जो भी सरकारी सहायता अनुमन्य होगी, उसे दिलाया जाएगा।