अवधराज्य

आत्मनिर्भरता के लिए तकनीकी शिक्षा को अपनाएं युवाः आशुतोष पांडेय

प्रयागराज (राहुल सिंह). बदलते दौर में जब सबकुछ तकनीक पर आधारित होता जा रहा है, ऐसे माहौल में खुद को स्थापित करने और रोजगार से जुड़ने केलिए तकनीक का ज्ञान जरूरी हो जाती है। शंभूनाथ इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, झलवा के प्रोफेसर आशुतोष पांडेय युवाओं से तकनीकी शिक्षा को अपनाने पर बल देते हुए कहा, तकनीकी ज्ञान ही आज के समय में सफलता की गारंटी दे सकता है।

कोरांव तहसील परिसर में आयोजित गोष्ठी में आशुतोष पांडेय ने कहा कि आज के दौर में बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए तकनीकी शिक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण है। वह चाहे बीटेक, एमटेक, एमबीए, डी-फार्मा, बी-फार्मा, फार्मा-डी, बीए, एलएलबी, बीसीए, एएनएम, जीएनएम बी.एससी, नर्सिंग के जरिए आज के युवा आत्मनिर्भर बन सकते हैं और खुद रोजगार परक बनकर बुलंदी को छू सकते हैं।

कहा कि बदलती जरूरतों में तकनीकी का रोल बढ़ता जा रहा है, इसीलिए सभी को तकनीकी शिक्षा की तरफ रुख करना होगा। इस मौके पर बार एशोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष उमाकांत तिवारी, अरुण मिश्र बाबा, रवींद्र नाथ मिश्र, विनीत मिश्र, राजू दुबे, सुनील पांडेय, भाष्कर यादव, विवेक गौतम, बृजेश तिवारी, शशि दुबे, अनूप मिश्र, रवि प्रकाश तिवारी, अखिल दुबे, इंद्रप्रकाश पांडेय, सूरज कोल, संतोष बिंद, विजय बहादुर सिंह, केबी सिंह मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button