भदोही. वर्षाकाल में पौधरोपण अभियान को गति देते हुए बुधवार को जिला उपभोक्ता आयोग कार्यालय परिसर में पौधरोपण किया गया। जिला उपभोकताअदालत के रीडर स्वतंत्र रावत ने पौधरोपण करते हुए समस्त स्टाफ व अधिवक्ता बंधुओं से पौधरोपण की अपील की।
स्वतंत्र रावत ने कहा, पेड़-पौधों पर ही हमारा वजूद टिका हुआ है। कोरोना काल में आक्सीजन सिलेंडर की मारामारी और आक्सीजन के अभाव में दम तोड़ते हुए लोगों को सभी ने काफी करीब सेदेखा है।
कहा, पर्यावरण की सुरक्षा और आने वाली पीढ़ी का भविष्य संरक्षित करने के लिए एक पेड़ जरूर लगाएं। कम से कम अपनी मां की स्मृति में एक पेड़ जरूर लगाएं या मां के हाथ से लगवाएं, ताकि उनकी स्मृतियां हमेशा जेहन में बनी रहें।