भदोही. कोइरौना थाना क्षेत्र के सराय जगदीश हाल्ट के पास मैलौना गांव के पास एक अधेड़ की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। रेलवे के सराय जगदीश हाल्ट के पास कोइरौना थाना के भारद्वार निवासी कन्हैया लाल यादव (55) पुत्र तुलसी रामयादव 05170 डाउन रामबाग-प्रयागराज से चलकर बलिया के लिए जाने वाली पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गए। इस हादसे में उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही रोते-बिलकथे परिजन मौके पर पहुंचे। मृतक के भतीजे ने बताया कि दोपहर बिना बताए वह घर से निकल गए थे। कन्हैयालाल यादव को अपनी कोई संतान नहीं है। उसके भाई और भतीजे ही उसकी देखरेख करते थे। दुर्घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। कोइरौना थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
2 Comments