मेहनतकश उद्यमियों को समर्पित है विश्व उद्यमी दिवसः श्वेता त्रिपाठी
केशवप्रसाद मिश्र पीजी कालेज में आनलाइन व्याख्यान का आयोजन
भदोही. केशव प्रसाद मिश्र राजकीय महिला महाविद्यालय औराई में संस्थागत नवाचार परिषद के तहत विश्व उद्यमी दिवस (World Entrepreneur Day) आनलाइन के माध्यम से मनाया गया, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में महाविद्यालय की गृह विज्ञान विभाग की सहायक प्राध्यापिका डा० श्वेता त्रिपाठी आमंत्रित थीं। आनलाइन उद्बोधन में पीपीटी के माध्यम से डा. श्वेता त्रिपाठी ने “एंतरप्रेन्योरशिप” की परिभाषा, महत्व एवं उपयोगिता के बारे में छात्राओं को विस्तार से समझाया।
कहा, यह दिवस (World Entrepreneur Day) पूरे विश्व में उद्यमिता, नेतृत्व के नवाचार एवं सशक्तिकरण के लिए मनाया जाता है। वास्तव में यह दिवस उन मेहनतकश उद्यमियों को समर्पित है, जिन्होंने अपने उद्यम, साहस और बुद्धि से एमएसएमई आदि क्षेत्रों में नवीन रोजगार का सृजन किया है, इसके माध्यम से बहुत सारे युवाओं को जीने का माध्यम मिला है। उन्होंने शून्य से अपने रोजगार को शुरू करके शीर्ष पर पहुंचने वाले विभिन्न उद्यमियों के जीवन से युवाओं को प्रेरणा लेने की भी अपील की।
कार्यक्रम का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से संपन्न हुआ, जिसमें कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर डा. योगेंद्र लाल वर्मा के अतिरिक्त डा. प्रकाश चंद्र गुप्त, डा. अनुज कुमार सिंह मौजूद रहे।
नाबालिग से बलात्कार के आरोपी के घर कुर्की की तैयारी, नोटिस चस्पा |
नवजीवन हॉस्पिटलः नर्सिंग के प्रशिक्षुओं को मिला प्रमाणपत्र |