रहें सतर्कः अगले तीन कड़ाके की ठंड का अनुमान
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). तीन दिन से राहत पहुंचा रहा मौसम एक बार फिर से कंपकंपाने के लिए तैयार है। मौसम विभाग की तरफ से जारी की गई सूचना के मुताबिक अगले तीन दिन कड़ाके की ठंड पड़ेगी। पूर्वानुमान को देखते हुए जिला प्रशासन ने जनपदवासियों से गर्म कपड़े पहनने, जरूरत पड़ने पर ही बाहर निकलने की अपील की है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार जिलाधिकारी गौरांग राठी द्वारा अगले तीन दिन में शीतलहरी की संभावना को देखते हुए सभी जनपदवासियों से अपील की है कि गर्म कपड़े पहनें और अपने घरों में सुरक्षित रहें। इसके अलावा जिलाधिकारी ने जनपद के सभी नगर निकायों अधिशाषी अधिकारियों व जिला पंचायत राज अधिकारी से सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलवाने और शीतलहरी से बचाव के लिए आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया है।
यह भी पढ़ेंः अद्भुत माघ मेलाः सुरक्षा घेरे के बाहर न जाएं, पानी में पैर फिसल सकता है…
यह भी पढ़ेंः काठमांडू से पोखरा जा रहा यात्री विमान क्रैश, क्रू मेंबर सहित 72 लोग थे सवार