पूर्वांचल

पुलिस हर समय आपकी सेवा में तत्परः अजय सेठ

मोढ़ चैकी पर पीस कमेटी की बैठक में कोतवाल अजय सेठ ने सुनीं समस्याएं, आपसी मेलजोल और शांतिपूर्ण माहौल में दशहरा मनाने की अपील

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी).  शारदीय नवरात्रि, दशहरा और दीपावली के मद्देनजर शुक्रवार मोढ़ पुलिस चैकी में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के विभिन्न गांवों के संभ्रांत लोगों के साथ-साथ पूजा कमेटियों के पदाधिकारियों ने सहभागिता की। पीस कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे भदोही कोतवाल अजय सेठ ने कहा, भदोही पुलिस हर समय आपकी सेवा में तत्पर है। सप्ताह के सातों दिन, दिन-रात किसी भी समय आप सभी पुलिस की मदद ले सकते हैं।

शारदीय नवरात्रि, दशहरा और दीपावली के मद्देजनर कोतवाल ने कहा, दशहरा असत्य पर सत्य की जीत का पर्व है। इसे आपसी एका के साथ मनाएं। कोई भी ऐसा कार्य न करें, जिससे किसी की भावना आहत हो। सभी की भावनाओं, जरूरतों का ध्यान रखते हुए माता रानी की आराधना करें। दुर्गा पूजा की समाप्ति के पश्चात मूर्ति विसर्जन के संबंध में कहा कि इसके लिए बनाए गए निर्धारित स्थलों पर ही मूर्ति विसर्जन किया जाए। 

यह भी पढ़ेंः व्यापारी महोत्सव के सफल आयोजन पर एसएसपी, एडीएम को किया सम्मानित

पीस कमेटी की बैठक में कोतवाल अजय सेठ ने पूजा कमेटी पदाधिकारियों से उनकी समस्याएं भी सुनीं और उनके निस्तारण का आदेश दिया। बताया कि शारदीय नवरात्रि के मद्देनजर गांवों में भी पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। शांति भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में मोढ़ चैकी प्रभारी वीरेंद्र यादव समेत रामलीला कमेटी पुरानी मोढ़ के घनश्याम सिंह, ग्राम प्रधान नरोत्तमपुर पप्पू दीक्षित, श्रीराम सिंह, जगदीश गुप्ता, महेश जायसवाल, राजू, छोटू शर्मा, बबलू सिंह समेत मोढ़ क्षेत्र के समस्त दुर्गा पूजा समति के पदाधिकारी व संभ्रांत लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button