भाषण में नीलिमा, रंगोली में चारू और निबंध प्रतियोगिता में नंदनी अव्वल
मतदान में सहभागिता कर निभाएं सजग नागरिक की जिम्मेदारीः लालबाबू दुबे
केशवप्रसाद मिश्र राजकीय महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन
भदोही (विष्णु दुबे). केशव प्रसाद मिश्र राजकीय महिला महाविद्यालय औराई में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में छात्राओं, ग्रामीणों, तहसील कर्मचारियों, महाविद्यालय के शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने सहभागिता की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम लालबाबू दुबे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में तहसीलदार ने दीप जलाकर कार्यक्रम का आगाज किया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में मतदाता हेल्पडेस्क प्रभारी मोहम्मद आकिफ तौफीक ने इस वर्ष के राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम ‘मतदान जैसा कुछ भी नहीं, मैं मतदान जरूर करूंगा’, विषय पर व्याख्यान दिया एवं सभी को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई।
यह भी पढ़ेंः योगेश्वर की बाल लीला देखने को देवता भी रहे लालायितः डा.रामकृपाल
यह भी पढ़ेंः राष्ट्रीय मतदाता दिवसः बच्चों ने चार्ट पर भरे जागरुकता के रंग
यह भी पढ़ेंः पाली क्लीनिक में कर दिया बच्चेदानी का आपरेशन, लग गया ताला
एसडीएम लालबाबू दुबे ने मतदान में युवाओं की भागीदारी पर बल देते हुए कहा कि हम राष्ट्र के जिम्मेदार नागरिक हैं, हमें मतदान में हिस्सा लेकर अपनी भूमिका का समुचित निर्वाहन करना चाहिए। उक्त अवसर पर ‘मेरा मतदान मेरी सरकार’ विषयक भाषण प्रतियोगिता, मतदाता जागरूकता पर रंगोली प्रतियोगिता एवं सोशल मीडिया व भारतीय मतदाता विषयक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नीलिमा दुबे, द्वितीय स्थान आस्था मिश्रा एवं तृतीय स्थान खुशी पांडेय ने प्राप्त किया। रंगोली में प्रथम स्थान चारू द्विवेदी, पूनम, तरु एवं स्नेहा, द्वितीय स्थान श्रेया मिश्रा, मंजू गिरि, राधा गिरि एवं तृतीय स्थान प्रीति मिश्रा एवं अन्य ने प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नंदनी चौबे, द्वितीय स्थान रितु यादव एवं तृतीय स्थान हर्षा सिंह प्राप्त किया। अंत में मतदाता हेल्प डेस्क प्रभारी मो. आकिफ तौफीक ने कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए सभी के प्रति आभार जताया।