भदोही (संजय सिंह). दुष्कर्म और उसके बाद धमकाने के मामले में वांछित चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। भदोही पुलिस ने बताया कि विवेचना, साक्ष्य संकलन के साथ ही प्रभावी पैरवी कर आरोपी को शीघ्र ही दंडित कराया जाएगा।
यह मामला औराई थाने का है। पीड़िता ने 30 अगस्त, 2024 को शिकायत की थी कि आरोपी राहुल यादव पुत्र बसंतलाल यादव (निवासी लीलाधरपुर, बभनौटी, औराई) ने उसके साथ दुष्कर्म किया और जब उसने शिकायत का प्रयास किया तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई। औराई पुलिस ने आरोपी राहुल यादव के खिलाफ धारा 64(1), 351(2) का केस दर्ज किया और आरोपी की तलाश शुरू हुई।
औराई पुलिस ने बताया कि थाने की टीम द्वारा दुष्कर्म के आरोपी राहुल यादव पुत्र बसंतलाल यादव (निवासी लीलाधरपुर, बभनौटी) को ग्राम सायर नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। विधिक कार्यवाही के उपरांत आरोपी का चालान भेज दिया गया है।