पूर्वांचल

माघ मेलाः कल्पवासियों की सुविधा का रखें पूरा ध्यान

सेमराधनाथ धाम माघ मेला क्षेत्र का डीएम और एसपी ने किया निरीक्षण

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). जिलाधिकारी गौरांग राठी और एसपी डा. अनिल कुमार ने शनिवार को सेमराधनाथ माघ मेला व कल्पवास की तैयारियों का जायजा लिया। निरीक्षण में जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि मेला क्षेत्र में आने वाले कल्पवासियों के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेमराध एवं मोबाइल टीम को पूरी तरह से सक्रिय कर दिया जाए। डीएम ने सभी जरूरी व्यवस्था बनाने के साथ ही लगाए जानेवाले डाक्टरों का नाम और नंबर तलब किया है।

यह भी पढ़ेंः रेल की पटरी पर फना हो गया अधपका प्रेमः युगल ने ट्रेन के सामने लगाई छलांग

यह भी पढ़ेंः महिला स्वास्थ्य परीक्षण कैंप में उमड़ी भीड़, 500 की हुई जांच

यह भी पढ़ेंः शौचालय से निकलते ही नकाबपोश बदमाशों ने नवविवाहिता को दबोचा

जिलाधिकारी ने मेला क्षेत्र में चेंजिंग रूम, अलाव के लिए लकड़ी उपलब्ध कराने का निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया। लोनिवि के अधिशासी अभियंता को अवशेष रेत मार्गो पर भी अबिलंब चकर्ड प्लेट बिछवाने का निर्देश दिया। अस्थायी शौचालय का निर्माण, लाइट, पानी का टैंकर, मेले की सफाई, फागिंग, ब्लीचिंग की समुचित व्यवस्था कराने का निर्देश ईओ नगर पालिका गोपीगंज को दिया। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता (जल निगम) को अस्थाई हैंडपंप की व्यवस्था बनाने के लिए निर्देशित किया।

पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने सुरक्षा के दृष्टिगत मेले में पर्याप्त पुलिस बल, बैरिकेडिंग, जल पुलिस, नाविक, गोताखोर, महिला पुलिस की ड्यूटी लगाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर होने वाली भीड़ के मद्देनजर अभी से सभी तैयारियों को दुरुस्त कराने के लिए मेलाधिकारी को दिया। मकर संक्रांति के पर्व पर रामपुर घाट एवं सीतामढ़ी घाट पर भी आवश्यक व्यवस्था बनाने की हिदायत मातहतों को दी गई। इस मौके पर मेला समिति के अध्यक्ष रामबली सिंह, सचिव राजेंद्र कुमार, सीडीओ भानु प्रताप सिंह, उपायुक्त मनरेगा राजाराम, उप जिलाधिकारी ज्ञानपुर अश्वनी पांडेय, बीडीओ डीघ आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button